छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की मां के अंतिम संस्कार में पहुंचे कमलनाथ, दिग्विजय और रमन सिंह

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मां बिंदेश्वरी बघेल का मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनका सोमवार को निधन हो गया था। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे भिलाई-3 स्थित सीएम आवास से अंतिम यात्रा शुरू हुई। उमदा स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया।

दुर्ग. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मां बिंदेश्वरी बघेल का मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनका सोमवार को निधन हो गया था। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे भिलाई-3 स्थित सीएम आवास से अंतिम यात्रा शुरू हुई। उमदा स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और छग के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी शामिल हुए। 

कमलनाथ ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि छग सरकार बनने के बाद यह पहला मौका है, जब उन्हें यहां ऐसे आना पड़ा। कमलनाथ ने कहा कि वे भूपेश की माताजी से कभी नहीं मिले। हां, यह जरूर सुना है कि वे आध्यात्मिक, सामाजिक व धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थीं। उन्होंने अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दिए हैं। 

Latest Videos

मुग्खाग्नि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी। उनके साथ उनके छोटे भाई हितेष बघेल, पिता नंदकुमार बघेल भी मौजूद थे।

अंतिम संस्कार में हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पी रामचंद्र, विस अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मंत्री ताम्रध्वज साहू, टीएस सिंहदेव, मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया, रवीन्द्र चौबे, अमरजीत भगत, उमेश पटेल, रुद्र कुमार, प्रेमसाय सिंह, जय सिंह अग्रवाल, कवासी लखमा, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, अनिला भेड़िया, छाया वर्मा, कुर्मी समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष रामकुमार सिरमौर आदि मौजूद रहे। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

जब कोर्ट रूम में पहुंच गए 'बजरंगबली', देखिए क्या हुआ... #shorts #viralvideo
'सरकार को उखाड़ फेंकना है' जेल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार । Bihar । Prashant Kishor
रमेश बिधूड़ी का बयान और मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोने लगीं आतिशी #Shorts
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात
'मेरे 80 वर्षीय पिता को गालियां दीं...' बाप बदलने वाले बयान पर फूट-फूटकर रोईं CM आतिशी