सांसद बन गए लेकिन नहीं बदली लाइफ-स्टाइल, खेत की जोताई में कुछ यूं जुट गए नेता जी

पिथौरा (छत्तीसगढ़). चुन्नीलाल साहू हैं तो सांसद लेकिन उन्होंने वीवीआईपी कल्चर मिलने के बाद भी अपनी लाइफ-स्टाइल नहीं बदली।

rohan salodkar | Published : Jul 2, 2019 3:28 PM IST

पिथौरा (छत्तीसगढ़). चुन्नीलाल साहू हैं तो सांसद लेकिन उन्होंने वीवीआईपी कल्चर मिलने के बाद भी अपनी लाइफ-स्टाइल नहीं बदली। नेता जी का एक अंदाज इस समय वायरल हो रहा है। बारिश होते ही रविवार सुबह 6 बजे नेता जी हल-बैल लेकर खेत में पहुंच गए। चुन्नीलाल ने मिट्टी को माथे से लगाकर बैलों की पूजा की और इसके बाद खेत की जोताई में जुट गए। करीब दो घंटे में उन्होंने आधा एकड़ खेत जोत दिया। उन्होंने कहा- खेती ही हमारी पूंजी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel