
पिथौरा (छत्तीसगढ़). चुन्नीलाल साहू हैं तो सांसद लेकिन उन्होंने वीवीआईपी कल्चर मिलने के बाद भी अपनी लाइफ-स्टाइल नहीं बदली। नेता जी का एक अंदाज इस समय वायरल हो रहा है। बारिश होते ही रविवार सुबह 6 बजे नेता जी हल-बैल लेकर खेत में पहुंच गए। चुन्नीलाल ने मिट्टी को माथे से लगाकर बैलों की पूजा की और इसके बाद खेत की जोताई में जुट गए। करीब दो घंटे में उन्होंने आधा एकड़ खेत जोत दिया। उन्होंने कहा- खेती ही हमारी पूंजी है।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।