मुंगेली में लड्डू नहीं मिला तो मंडप छोड़ थाने पहुंच गया दूल्हा, पुलिस से बोला- घरातियों पर केस करो

बारात में लड्डू खाने को लेकर हुए इस विवाद की चर्चा हर तरफ हो रही है। लोगों का कहना है कि पुलिस ने अगर बीच-बचाव न किया होता और फेरे न लगवाए होते तो बारात वापस चली जाती। पुलिस की इस पहल की काफी तारीफ भी हो रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 26, 2022 8:53 AM IST

मुंगेली :  छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुंगेली (Mungeli) में एक शादी के दौरान उनस वक्त मारपीट होने लगा जब लड्डू को लेकर बाराती नाराज हो गए। मामला इतना बढ़ गया कि दूल्हा मंडप छोड़ पुलिस थाने पहुंच गया और वधु पक्ष के खिलाफ केस दर्ज करवाने की मांग करने लगा। पुलिस ने किसी तरह उसे समझाया और उसे लेकर वधु के घर पहुंचे। मामला शांत करवा पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन के फेरे करवाए।

लड्डू नहीं मिला तो विवाद
मामला जिले के चारभाटा गांव का हैं। यहां रामभज साहू की बेटी कुंती की शादी बेमेतरा के मुरता गांव के गुनीराम साहू के बेटे सूरज साहू से हो रही थी। बारात पहुंची, सभी नाच-गाकर खुशियां मना रहे थे कि तभी खाने का वक्त हो गया। खाना खाते वक्त बारातियों ने लड्‌डू की मांग कर दी। इस पर वधु पक्ष के लोगों ने लड्डू न होने की बात कही, जिससे बाराती भड़क गए।

Latest Videos

बाराती-घराती में मारपीट
कुछ बाराती इसको लेकर हंगामा करने गले। बताया जा रहा है कि गाली-गलौच भी की गई। बात इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते मारपीट होने लगी। जब विवाद काफी बढ़ गया तो दूल्हा नाराज हो गया। शादी छोड़कर वह वहां से चला गया और बारात वापल ले जाने की भी धमकी दी। इसके बाद सभी बाराती कोतवाली थाने पहुंचे और मामला दर्ज करने की मांग करने लगे। उन्होंने वधु पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाया। 

पुलिस ने कराए सात फेरे
इसके बाद थाना प्रभारी केसर पराग और अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें बैठाकर काफी देर तक समझाया, जिसके बाद वे माने। पुलिस वाले दूल्हे सहित बारातियों को लेकर दुल्हन के घर पहुंचे और दोनों पक्षों से बात कर शादी के लिए सहमत कराया। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में दोनों का विवाह हुआ और विवाद शांत हुआ।

इसे भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में गजब का ड्रामा: दूसरी शादी कर रहा था दूल्हा कि आ धमकी पहली पत्नी, कॉलर पकड़कर घसीटा, थप्पड़ जड़े

इसे भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह में खेल : सामान के लालच में रचाई दोबारा शादी, पति-पत्नी दोनों सरकारी कर्मचारी


 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule