इस जवान के घर लौटने का इंतजार कर रहा परिवार, पत्नी-बेटी के नहीं थम रहे आंसू, अब ऑपरेशन की तैयारी

लापता जवान के नक्सलियों के कब्जे में होने के मामले में CRPF के DG कुलदीप सिंह ने ट्वीट किया था। उन्होंने कहा था " हमारा एक जवान लापता है, ऐसी अफवाह है कि वह नक्सलियों के कब्जे में है, अभी हम इस खबर की पुष्टि कर रहे हैं और जवान के लिए आपरेशन भी प्लान कर रहे हैं ।"
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 7, 2021 7:50 AM IST / Updated: Apr 07 2021, 01:57 PM IST

बीजापुर (Chhattisgarh) । छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 3 अप्रैल को हुई मुठभेड़ के बाद कोबरा बटालियन के लापता जवान राकेश्वर सिंह मनहार को लेकर उनके परिवार के लोग परेशान हैं। वहीं, लापता हुए इस जवान की तलाश के लिए सीआरपीएफ भी ऑपरेशन चलाने की तैयारी में है। दूसरी ओर नक्सलियों ने दावा किया है कि जवान उनके पास सुरक्षित है। साथ ही तस्वीर भी जारी की है, जिसमें जवान राकेश्वर सिंह एक पत्ते से बने शेड के नीचे बैठे दिखाई दे रहे हैं, जिसमें वह बात करने के एक्शन में दिखाई दे रहे हैं।

शहीदों की लिस्ट में था राकेश्वर का नाम
बता दें कि नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान 23 जवान शहीद हुए थे। इनमें से 20 के शव नहीं मिल पाए थे। एयरफोर्स की मदद से 20 जवानों के शव रिकवर किए गए थे। एक जवान लापता था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये नाम कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मनहास का था, जिनका नाम शहीदों की लिस्ट में है, लेकिन नक्सलियों के ऑडियो मैसेज में दावा किया गया है कि राकेश्वर उनके कब्जे में सुरक्षित हैं। बता दें कि वे जम्मू-कश्मीर के निवासी हैं। बीजापुर एसपी कमल लोचन ने इस जवान की लोकेशन नहीं मिलने की बात कही थी।

Latest Videos

एक दिन पहले जारी किया था प्रेसनोट
नक्सली बार-बार यह बताने का प्रयास कर रहे हैं कि बरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह उनके पास है और सुरक्षित है। एक दिन पहले भी उन्होंने प्रेस नोट जारी कर कहा था कि सरकार बातचीत के लिए मध्यस्थों के नाम की घोषणा करे, इसके बाद वे जवान को सौंप देंगे।

पहले भी किया था दावा
जवान राकेश्वर सिंह को जगरगुंडा इलाके में होने की खबरें आ रही हैं। यह भी कहा जा रहा है कि जिस जगह पर जवान को रखा गया है, वह जगह गांव और जंगल और पहाड़ियों के आसपास है। इससे पहले नक्सलियों ने वॉट्सऐप कॉल कर के भी मीडिया को बताया था कि जवान उनके पास है।

तलाश के लिए ऑपरेशन की प्लानिंग 
लापता जवान के नक्सलियों के कब्जे में होने के मामले में सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह ने ट्वीट किया था। उन्होंने कहा था " हमारा एक जवान लापता है, ऐसी अफवाह है कि वह नक्सलियों के कब्जे में है, अभी हम इस खबर की पुष्टि कर रहे हैं और जवान के लिए आपरेशन भी प्लान कर रहे हैं ।"
 

Share this article
click me!

Latest Videos

जब मैं जेल गया तो LG और BJP चला रहे थे दिल्ली को, कूड़ा फैला दिया चारों तरफ: अरविन्द केजरीवाल
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट