तेज बारिश ने खोली एक्सप्रेसवे की पोल, कहीं धंसी सड़क तो कहीं हो गए गड्ढे

तेलीबांधा क्षेत्र में देर रात हुआ हादसा। अभी तक एक्सप्रेस-वे का नहीं हुआ है उद्घाटन। लोक निर्माण मंत्री ने मांगी रिपोर्ट, दोषी अधिकारियों पर होगी कार्रवाई।

Asianet News Hindi | Published : Aug 8, 2019 11:32 AM IST / Updated: Aug 08 2019, 10:06 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश ने हाल ही में तेलीबांधा क्षेत्र में नवनिर्मित एक्सप्रेस-वे की पोल खोल दी है। भारी बारिश के कारण उद्धाटन से पहले ही एक्सप्रेस-वे धंस गया है और कई हादसों को आमंत्रित कर रहा है। हाल ही में एक कार सड़क हादसे का शिकार हो गई और उसमें सवार दंपत्ति घायल हो गए। तेज रफ्तार कार गड्‌डे में उछलकर पलट गई। गनीमत रही कि एक्सप्रेस वे पर कोई भी बड़ा हादसा होने से बच गया। गुरुवार सुबह सूचना मिलने पर अधिकारी आनन फानन में उसकी रिपेयरिंग के लिए पहुंच गए। वहीं पीडब्ल्यूडी मंत्री ने इसकी रिपोर्ट मांगी है। 


कई स्थानों पर सड़कें टूटी, पुल धंसने से आई दरारें

जानकारी के मुताबिक, महावीर नगर निवासी अभिनव शुक्ला अपनी पत्नी दिव्या राज शुक्ला के साथ बुधवार देर रात करीब 2 बजे अपने घर कार से लौट रहे थे। तेलीबांधा एक्सप्रेस-वे पर भरे पानी में अचानक उनकी कार तेजी से उछल गई। कार करीब 3 फीट ऊपर उछली और चार बार उलटते हुए डिवाइडर से टकरा गई। तेज बारिश ने एक्सप्रेस वे की सड़कों को कई जगह क्षतिग्रस्त कर दिया है और कई स्थानों पर सड़कें टूट गई हैं। पुल में धंसने से दरारें आ गई हैं। सड़क की हालत देखते हुए लोग एक्सप्रेस वे से निकलने से डर रहे हैं। हादसे और एक्सप्रेस वे के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली तो पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौके पर रिपेयरिंग करने पहुंच गए। 


पहले भी हो चुके हैं हादसे, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

 एक्सप्रेस-वे बारिश के दौरान खतरनाक साबित हो रहा है। पहले भी यहां पर सड़क हादसों में लोगों की जान जा चुकी है। बीते दिनों, अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। हादसे को लेकर आसपास के लोगों में काफी आक्रोश है। क्योंकि लगातार हाईवे पर हादसे में लोगों की जान जा रही है। लेकिन पुलिस या प्रशासन की ओर से अब तक हादसा रोकने के लिए कोई उपाए नहीं किए हैं।

Share this article
click me!