
भिलाई: फ्रेंडशिप डे को सेलिब्रेट करने गए दोस्त हमेशा के लिए जुदा हो गए। घटना मोबाइल एप टिक-टॉक पर वीडियो बनाने के कारण हुई। रविवार को फ्रेंडशिप डे पर मंदिर जाने का बोलकर निकले पांच लड़के, पास के ही मुरम खदान में चले गए। खदान गहरी होने के साथ, बारिश के चलते पानी से भी भरी हुई थी। यह सभी खदान के किनारे टिक-टॉक में वीडियो बनाने लगे। इस बीच चार दोस्त गहरी खदान में उतरे और अचानक संतुलन बिगड़ने कि वजह से उनमें से एक खदान में गिर गया और डूबने लगा। उसे बचाने के चक्कर में दूसरे की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रवीण के तौर पर हुई है। घटना भिलाई के हथखोज की है।
खुद की जान गवां कर, दोस्त की जान बचाई
भिलाई के खुर्सीपार निवासी 15 वर्षीय प्रवीण मेरकाब, बीते रविवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अपने पांच दोस्तों के साथ घर से निकला था। सभी लोग दोपहर करीब ढाई बजे, हथखोज के पास मुरम खदान के पीछे गए। वहां उसके कुछ दोस्त पानी में उतरे और टिक-टॉक पर विडीयो बनाने लगा। अचानक पानी में उतरे लड़कों में से एक डूबने लगा, जिसे बचाने के चक्कर में प्रवीण पानी में कूदा और वो भी डूबने लगा। मोके पर मौजूद एक व्यक्ति ने पहले वाले लड़के को तो बचा लिया, लेकिन प्रवीण पानी में डूब गया।
जाल में फंसा शव
जानकारी मिलते ही, पुलिस ने गोताखोरों की मदद से काफी देर तक तलाश की, लेकिन कुछ भी जानकारी नहीं मिली। एसडीआरएफ को इसकी जानकारी दी गई। इसपर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और जाल की मदद से शव को बाहर निकाला गया।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।