अनपढ़ ना रह जाएं बच्चे, इसलिए पिता करते हैं ये खतरनाक काम

Published : Jul 28, 2019, 04:59 PM ISTUpdated : Jul 28, 2019, 05:03 PM IST
अनपढ़ ना रह जाएं बच्चे, इसलिए पिता करते हैं ये खतरनाक काम

सार

 बारिश में नदी उफान पर होती है और गांव वाले जान का जोखिम उठाकर उसे पार करते है। हादसों के बाद भी अभी तक नहीं बना है नदी को पार करने के लिए पुल।   

संगम: कोयलीबेड़ा ब्लॉक की मेंढकी नदी सरकार के दावों को खोखला साबित कर रही है। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा ब्लॉक में आदिवासी छात्रों में पढ़ने की ऐसी ललक है कि बच्चे उफनती नदी को पार कर स्कूल जा रहे हैं। पुल न होने की वजह बारिश के दिनों पर नदी उफान पर होती है। मां-बाप में बच्चों को पढ़ाने कि कसक साफ दिखती है। वे सारे काम-काज छोड़कर, बच्चों को नदी पार करा कर स्कूल तक पहुंचाते हैं। 

प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान  

 पहले भी नदी को पार करने के दौरान, पानी का स्तर अचानक बढ़ने से संबलपुर के एक निवासी की बहने से मौत हो गई थी। इसके अलावा नदी में बहने से और भी मौतें हो चुकी हैं लेकिन प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है। हर हादसे के बाद यहां पुल बनाने का आश्वासन अफसर देते हैं लेकिन पुल अब तक नहीं बन पाया है। 

5वीं के बाद नदी पार कर पढ़ने जाते हैं बच्चे

 गांवों के बच्चों को 5वीं के बाद पढ़ने के लिए कोयलीबेड़ा जाना पड़ता है। नदी के एक तरफ ब्लॉक के आधा दर्जन गांव हैं तो कुछ दूरी पर दूसरे गांव बसे हैं। सामान्य दिनों में तो लोग आसानी से नदी पार कर कोयलीबेड़ा पहुंच जाते हैं लेकिन बारिश के दिनों में नदी उफान पर रहती है। गांव वाले अपनी जान की बाजी लगाकर बारिश के दिनों में नदी पार करते हैं। 
 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

बस्तर ओलंपिक समापन पर अमित शाह का बड़ा बयान- 2026 तक नक्सलवाद मुक्त होगा देश
Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस