घरवालों को मिली बेटा बेटी की इंटरकास्ट मैरिज की सजा, पड़ा रहा बड़े बेटे का शव-कोई नहीं आया कंधा देने

Published : Nov 21, 2019, 11:45 AM ISTUpdated : Nov 21, 2019, 11:51 AM IST
घरवालों को मिली बेटा बेटी की इंटरकास्ट मैरिज की सजा, पड़ा रहा बड़े बेटे का शव-कोई नहीं आया कंधा देने

सार

भाई-बहन को दूसरी समाज में शादी करना इतना मंहगा पड़ जाएगा ये उन्होंने कभी सोचा नहीं था। जब उनके बड़े भाई की मौत हुई तो उनके शव को कंधा देने से गांववालों ने इंकार कर दिया। समाज के ठेकेदारों ने कहा- 30 हजार रुपए अर्थदंड नहीं देंगे तब तक उनके शव को समाज का कोई व्यक्ति नहीं उठाएगा।

जांजगीर (छत्तीसगढ़). भाई-बहन को दूसरी समाज  में शादी करना इतना मंहगा पड़ जाएगा ये उन्होंने कभी सोचा नहीं था। जब उनके बड़े भाई की मौत हुई तो उनके शव को कंधा देने से गांववालों ने इंकार कर दिया। मृतक के परिजन बेटे का अंतिम संस्कार कराने के लिए विनती करते रहे।

युवक की ऐसे हो गई थी दर्दनाक मौत
दरअसल, समाज का ये शर्मनाक चेहरा जांचगीर के जैजैपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को सामने आया है।  जब जशपुर उद्यान में अधीक्षक के पद पर कार्यरत सीआर चौहान की 17 नवंबर को एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। तो  19 नवंबर को उनका शव घर पहंचा था। कुछ देर बाद गांव के लोग मृतक के घर आ गए और कहने लगे कोई इस शव को कंधा नहीं देगा। क्योंकि इनके बच्चों ने दूसरी सामज में जाकर अपनी मनमानी से शादी जो की है।

लोगों कंधा देने पहले रख दी अपनी एक शर्त
मृतक के माता-पिता और भाई-बहन लोगों से विनती करते रहे कि कोई तो कंधा दे दो। ताकि हम समय पर उनका अंतिम संस्कार कर सकें। लेकिन समाज के कुछ ठेकेदारों ने इससे पहले अपनी एक शर्त रख दी। बोले हम लोग जब तक लाश को हाथ नहीं लगाएंगे। तब तक तुम 30 हजार रुपए दंड के तौर पर नहीं दे देतो हो। मजबूरी ने परिवार ने 5 हजार रुपए जुगाड़ करके उनको दिए। लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने मना कर दिया। 

दूसरे गांव के लोगों ने इस तरह किया अंतिम संस्कार
जब इस बात की जानकारी गायत्री परिवार के लोगों को पता चली तो उन्होंने सारी शर्तों को तोड़कर मृतक चौहान का अंतिम संस्कार करने का फैसला लिया। गायत्री परिवार ने परिवार के  रिश्तेदारों और दूसरे गांव के लोगों के साथ मिलकर कंधा देकर अंतिम संस्कार किया।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस
IPS अफसर का चैट लीक, कारोबारी बोला- प्यार में फंसाकर ठग लिए 2 करोड़