एक गलती से हुआ दिल दहला देने वाला हादसा, देखते ही देखते 4 लोगों की हो गई मौत

Published : Mar 16, 2020, 08:49 PM IST
एक गलती से हुआ दिल दहला देने वाला हादसा, देखते ही देखते 4 लोगों की हो गई मौत

सार

छत्तीसगढ़ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतको में तीन महिला और पांच साल का बच्चा शामिल है। 

रायगढ़. छत्तीसगढ़ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतको में तीन महिला और पांच साल का बच्चा शामिल है। पुलिस ने चारों शव बरामद कर परजिनों को सौंप दिए हैं।

ऐसे हो गया दिल दहला देने वाला हादसा
दरअसल, यह सड़क हादसा शनिवार देर रात रायगढ़ जिले में हुआ। जहां तेज रफ्तार में चल रही एक पिअकप वैन के अचानक पलट गई और उसमें बैठी चार सावरियों की मौत हो गई और करीब 15 से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया।

मंदिर में दर्शन करने के बाद लौट रहे थे लोग
जानकारी के मुताबिक, धरमजयगढ़ पुलिस थाने के करीब 30 लोग एक पिकअप में सवार होकर एक मंदिर में दर्शन करने के बाद लौट रहे थे। इसी दौरान चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया जिसके बाद वाहन सड़क पर फिसल कर पलट गया। जिसकी वजह से यह हादसा हो गया।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

अश्लील डांस के मंच पर नोट उड़ाते दिखे SDM, कलेक्टर ने लिया बड़ा एक्शन!
भरोसा बना अभिशाप: किशोरी से दरिंदगी, बेहोशी हालत में फेंककर भागे, दरिंदों में पुलिस वाला भी शामिल!