छत्तीसगढ़ के CM को जन्मदिन पर उनकी पत्नी ने इस अंदाज में दी बधाई, तिलक लगाकर की ये कामना

Published : Aug 23, 2020, 04:45 PM ISTUpdated : Aug 23, 2020, 04:50 PM IST
छत्तीसगढ़ के CM  को जन्मदिन पर उनकी पत्नी ने इस अंदाज में दी बधाई, तिलक लगाकर की ये कामना

सार

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का रविवार को पूरे प्रदेश में जन्मदिन मनाया जा रहा है। हालांकि कोरोना के कहर की वजह से कोई सार्वजनिक समारोह नहीं हो रहा है। सभी लोग सोशल मीडिया के जरिए सीएम को शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस मौके पर सीएम की पत्नी ने बघेल को सुबह तिलक लगाकर बधाई दी और यशस्वी व दीर्घायु जीवन की कामना की।

रायपुर.छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का रविवार को पूरे प्रदेश में जन्मदिन मनाया जा रहा है। हालांकि कोरोना के कहर की वजह से कोई सार्वजनिक समारोह नहीं हो रहा है। सभी लोग सोशल मीडिया के जरिए सीएम को शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस मौके पर सीएम की पत्नी ने बघेल को सुबह तिलक लगाकर बधाई दी और यशस्वी व दीर्घायु जीवन की कामना की।

सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से लोगों को दिया धन्यवाद
बत दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का यह 59वां जन्मदिन है। इस अवसर पर सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय से जुड़े। जहां उनको अधिकारियों से लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने अपने अंदाज में बधाई दी। इस दौरान सीएम ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं।

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री बघेल की दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। पीएम ने ट्वीट कर कहा-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं। ईश्वर उन्हें दीर्घायु प्रदान करे और सदा स्वस्थ रखे।

अजीत जोगी ने इस अंदाज में दी शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व मुख्मंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने भी मुख्यमंत्री को बधाई दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- ईश्वर आपको छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में शतायु करें। आपके आशीर्वाद से मैं एकलव्य की भाँति आपकी जीवटता से हमेशा प्रेरणा लेता रहता रहूंगा।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

हिम्मत हो तो ऐसी! आधा शरीर काम नहीं करता, फिर भी 52 वर्षीय वीणा देवी करती हैं डिलीवरी
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद