कांग्रेस नेता की बेटी ने पास की देश की सबसे बड़ी परीक्षा, UPSC में हासिल की 45वीं रैंक

UPSC सिविल सर्विसेज के प्री एग्जाम 10 अक्टूबर, 2021 को आयोजित किए गए थे। रिजल्ट 29 अक्टूबर को जारी किया गया था। मेंस एग्जाम का आयोजन 7 से 16 जनवरी 2022 तक किया गया था। रिजल्ट 17 मार्च को जारी किया गया था। इंटरव्यू पांच अप्रैल से शुरू हुए थे।  

रायपुर : देश की सबसे बड़ी परीक्षा UPSC-2021 (Union Public Service Commission) का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता सुशील आनंद शुक्ला की बेटी श्रद्धा शुक्ला ने इस परीक्षा में अपना परचम लहराया है। उन्होंने ऑल इंडिया 45वीं रैंक हासिल की है। राज्य की बेटी की इस सफलता से सीएम भूपेश बघेल गदगद हैं। उन्होंने श्रद्धा शुक्ला और उनके पिता को शुभकामनाएं दी है। बता दें कि श्रद्धा के पिता सुशील आनंद प्रदेश कांग्रेस में संचार विभाग के अध्यक्ष हैं।

तीसरे प्रयास में सफलता
23 साल की श्रद्धा को तीसरे प्रयास में यह सफलता मिली है। बेटी ने जैसे ही परीक्षा क्वालिफाई की घर में खुशियां मनने लगी। माता-पिता और अन्य परिजन खुशी से झूम उठे। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इससे पहले श्रद्धा का सेलेक्शन एकाउंट एंड टेली सर्विसेस में हो चुका है। अब जो रैंक उन्हें मिली है, उससे वह IAS बनने जा रही हैं। श्रद्धा ने रायपुर (Raipur) में ही रहकर UPSC की तैयारी की हैं।

Latest Videos

मिथक तोड़ना चाहती थीं श्रद्धा
अपनी इस सफलता से श्रद्धा काफी खुश हैं। उन्होंने बताया कि वह यूपीएससी की तैयारी के दिल्ली वाले मिथक को तोड़ना चाहती थीं कि वहीं जाकर ही तैयारी हो सकती है। इसलिए उन्होंने रायपुर से ही इस परीक्षा की तैयारी की। श्रद्धा ने मीडिया को बताया कि इंटरव्यू में उनसे छत्तीसगढ़ के राजगीत को लेकर सवाल हुआ था। जो अरपा पैरी के धार.. है, उसे उन्होंने गाकर पैनल को सुनाया था। इससे वे काफी प्रभावित भी हुए थे। 

टॉप रैंक में लड़कियों का कब्जा
इस बार के रिजल्ट की टॉप लिस्ट में लड़कियों का कब्जा है। श्रुति शर्मा ने फाइनल रिजल्ट में टॉप किया है। टॉप-3 रैंक में लड़कियां ही हैं। अंकिता अग्रवाल दूसरी और गामिनी सिंगला को तीसरी रैंक मिली है। टॉपर श्रुति सेंट स्टीफंस कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की छात्र रही हैं। जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी में उन्होंने इस परीक्षा की तैयारी की है।

इसे भी पढ़ें
UPSC CSE Final Result 2021: ये हैं UPSC में टॉप करने वाले 10 कैंडिडेट्स, टॉप थ्री में सिर्फ लड़कियां

UPSC Civil Service Final Result 2021: सिविल सर्विस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट जारी, श्रुति शर्मा ने किया टॉप


 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News