कांग्रेस नेता की बेटी ने पास की देश की सबसे बड़ी परीक्षा, UPSC में हासिल की 45वीं रैंक

Published : May 30, 2022, 03:52 PM ISTUpdated : May 30, 2022, 04:18 PM IST
कांग्रेस नेता की बेटी ने पास की देश की सबसे बड़ी परीक्षा, UPSC में हासिल की 45वीं रैंक

सार

UPSC सिविल सर्विसेज के प्री एग्जाम 10 अक्टूबर, 2021 को आयोजित किए गए थे। रिजल्ट 29 अक्टूबर को जारी किया गया था। मेंस एग्जाम का आयोजन 7 से 16 जनवरी 2022 तक किया गया था। रिजल्ट 17 मार्च को जारी किया गया था। इंटरव्यू पांच अप्रैल से शुरू हुए थे।  

रायपुर : देश की सबसे बड़ी परीक्षा UPSC-2021 (Union Public Service Commission) का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता सुशील आनंद शुक्ला की बेटी श्रद्धा शुक्ला ने इस परीक्षा में अपना परचम लहराया है। उन्होंने ऑल इंडिया 45वीं रैंक हासिल की है। राज्य की बेटी की इस सफलता से सीएम भूपेश बघेल गदगद हैं। उन्होंने श्रद्धा शुक्ला और उनके पिता को शुभकामनाएं दी है। बता दें कि श्रद्धा के पिता सुशील आनंद प्रदेश कांग्रेस में संचार विभाग के अध्यक्ष हैं।

तीसरे प्रयास में सफलता
23 साल की श्रद्धा को तीसरे प्रयास में यह सफलता मिली है। बेटी ने जैसे ही परीक्षा क्वालिफाई की घर में खुशियां मनने लगी। माता-पिता और अन्य परिजन खुशी से झूम उठे। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इससे पहले श्रद्धा का सेलेक्शन एकाउंट एंड टेली सर्विसेस में हो चुका है। अब जो रैंक उन्हें मिली है, उससे वह IAS बनने जा रही हैं। श्रद्धा ने रायपुर (Raipur) में ही रहकर UPSC की तैयारी की हैं।

मिथक तोड़ना चाहती थीं श्रद्धा
अपनी इस सफलता से श्रद्धा काफी खुश हैं। उन्होंने बताया कि वह यूपीएससी की तैयारी के दिल्ली वाले मिथक को तोड़ना चाहती थीं कि वहीं जाकर ही तैयारी हो सकती है। इसलिए उन्होंने रायपुर से ही इस परीक्षा की तैयारी की। श्रद्धा ने मीडिया को बताया कि इंटरव्यू में उनसे छत्तीसगढ़ के राजगीत को लेकर सवाल हुआ था। जो अरपा पैरी के धार.. है, उसे उन्होंने गाकर पैनल को सुनाया था। इससे वे काफी प्रभावित भी हुए थे। 

टॉप रैंक में लड़कियों का कब्जा
इस बार के रिजल्ट की टॉप लिस्ट में लड़कियों का कब्जा है। श्रुति शर्मा ने फाइनल रिजल्ट में टॉप किया है। टॉप-3 रैंक में लड़कियां ही हैं। अंकिता अग्रवाल दूसरी और गामिनी सिंगला को तीसरी रैंक मिली है। टॉपर श्रुति सेंट स्टीफंस कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की छात्र रही हैं। जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी में उन्होंने इस परीक्षा की तैयारी की है।

इसे भी पढ़ें
UPSC CSE Final Result 2021: ये हैं UPSC में टॉप करने वाले 10 कैंडिडेट्स, टॉप थ्री में सिर्फ लड़कियां

UPSC Civil Service Final Result 2021: सिविल सर्विस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट जारी, श्रुति शर्मा ने किया टॉप


 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली