यहां पता होने के बाद भी घर में छिपकर रह रहा था कोरोना का मरीज, कुछ दिन पहले विदेश लौटा था

शनिवार के दिन छत्तीसगढ़ में भी एक और कोरोना का नया मामला सामने आया है। यह युवक अपने घर में छिपकर रह रहा था। वह कुछ दिन पहले ही यूके की यात्रा करके लौटा था। 

रायपुर. देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में हर रोज बढ़ती जा रही है। इसके मरीजों की संख्या 900 हो गई है। वहीं छत्तीसगढ़ में भी एक और नया मामला सामने आया है। 

हेल्थ मिनिस्टर  ने की युवक की पुष्टि
दरअसल, शनिवार के दिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में  कोरोना वायरस का चौथा संक्रमित सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, यह युवक अपने घर में छिपकर रह रहा था। वह कुछ दिन पहले ही यूके की यात्रा करके लौटा था। लेकिन उसने विदेश वाली बात लोगों से छिपा रखी थी। किसी तरह यह जानकारी पड़ोसियों पता चली तो उन्होंने इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग से की। जहां डॉक्टरों की टीम ने उसको घर से लाकर एम्स में भर्ती कराया। युवक की जांच  करने पर वह पॉजिटिव पाया गया। इस मामले की  पुष्टि राज्य के हेल्थ मिनिस्टर टीएस सिंहदेव ने की। 

Latest Videos

प्रदेश में हुई कोरोना के मरीजों की संख्या 7 
बता दें कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 7 हो गई है। इससे पहले रायपुर से दो युवतियां पॉजिटिव मिलीं थीं। वह दोनों कुछ दिनों पहले ही लंदन से लौटे थे। जबकि इससे पहले राजनांदगांव, भिलाई और बिलासपुर से भी कोरोना के मरीज मिल चुके हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है GRAP-4? अब दिल्ली में किन-किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल