
रायपुर. छत्तसीगढ़ की राजधानी रायपुर से पुलिस ने एक 15 साल की लड़की को गिरफ्तार किया है। जिसने रविवार को एक युवक की चाकू से गला काट कर हत्या कर दी थी। इसको लेकर पूरे शहर में खूब चर्चा हो रही थी। बता दें कि यह लड़की अपने दोस्तों के बीच 'बच्ची डॉन' के नाम से मशहूर है। वह लोगों को धमकाना, नशाखोरी...लूटपाट जैसी घटनाओं में शामिल रही है।
दिनदहाड़े हुक्के का धुआं और चाकू लहराती आती है नजर
दरअसल, रायपुर पुलिस ने जिस नाबालिग बच्ची को गिरफ्तार किया है, वह सोशल मीडिया पर हिंसक और आपराधिक की तरह दिखने वाली पोस्ट किया करती है। बॉलीवुड फिल्मों में गैंगस्टर और डॉन की तरह बनना उसकी ख्वाहिश है। वह डॉन की तरह दिनदहाड़े हुक्के का धुआं उड़ाते नजर आती थी। इतना ही नहीं सरेआम चाकू लहराते हुए कई वीडियो शूट करवा कर शेयर भी किए हैं।
सोशल मीडिया पर मिले क्राइम वाले वीडियो
मामले की जांच कर रहे रायपुर के एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया इस लड़की के खिलाफ कई शिकायतें आ चुकी थीं। उस पर मारपीट करने और अन्य मामलों शिकायत दर्ज है। सोशल मीडिया पर उसके कुछ ऐसे वीडियो भी मिले हैं, जो गुंड़ों बदमाशों की तरह हैं। उसने खुद लोगों के साथ मारपीट करते हुए इन वीडियो को पोस्ट किया है। सभी वीडियो और मामलों की जांच की जा रही है जल्द ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
गूंगा-बहरा होने की वजह से नहीं सुनी आवाज...लड़की ने कर दी हत्या
बता दें कि नाबालिग लड़की ने रविवार को अपराध की सारी हदें पार कर दीं। वह स्कूटर से अपनी मां को पीछे बिठाकर कहीं जा रही थी। इसी दौरान सुदाना नाम का युवक बीच रास्ते पर साइकिल लेकर खड़ा था। डॉन बच्ची ने काफी हॉर्न बजाया, लेकिन उसे सुनाई नहीं दिया। इसी के चलते उसकी स्कूटी टकरा गई और मां नीचे गिर गईं। बस इसी बात पर लड़की इतना गुस्सा आया कि उसने चाकू से साइकिल वाले सुदामा का गला काटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक गूंगा-बहरा होने की वजह से नहीं सुन पाया था।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।