छत्तीसगढ़ में कोरोना ने बढ़ाया टेंशन, राज्य में एक ही दिन में दर्ज हुए 75 कोविड-19 केस, सभी की हालत स्थिर

Published : Aug 12, 2022, 12:12 PM IST
छत्तीसगढ़ में कोरोना ने बढ़ाया टेंशन, राज्य में एक ही दिन में दर्ज हुए  75 कोविड-19 केस, सभी की हालत स्थिर

सार

छत्तीसगढ़ में गुरुवार 11 अगस्त के दिन कोविड केसों की संख्या में फिर इजाफा हो गया है। कल के दिन प्रदेश में 75 नए कोरोना केस सामने आए है। हालांकि राहत की बात यह है कि किसी की जान नहीं गई है। इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है।

रायपुर (छत्तीसगढ़). छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कोरोना ने फिर रफ्तार पकड़ी। दोनो डोज लगने के बाद बूस्टर डोज भी लगाए जा रहे है, इसके बाद भी प्रदेश में कोविड-19 के 75 नए मामले सामने आए। हालाकि इन केसों में पॉजिटिविटी रेट 4.47 प्रतिशत है। राज्य में नए केस आने की जानकारी  स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इतने केस मिलने के बाद भी राहत की बात ये रही कि राज्य में दिन के दौरान इस महामारी से संबंधित मौत की सूचना नहीं है।

ठीक होने वाले मरीजों का बढ़ा आकड़ा
 प्रदेश में 75 केस मिलने के बाद  कोरोना के मरीजों की संख्या का आकड़ा बढ़कर 11 लाख 70 हजार,160 हो गई, जबकि इस महामारी से दोनो डोज लगने की वजह से पेशेंट की डेथ रेट में कमी आई है। इस कारण राहत की बात यही है कि 75 केस मिलने के बाद भी एक भी जान नहीं गई है, और मरने वालों की संख्या 14,085 पर ही रही। इसके साथ ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। दिन के दौरान 449 लोगों के ठीक होने के साथ ठीक होने की संख्या बढ़कर 11,53,743 हो गई।

राज्य में अब 2,332 सक्रिय मामले
 प्रदेश में 75 नए केस मिलने में सबसे ज्यादा रायपुर जिले में 14 नए मामले दर्ज किए गए, इसके बाद रायगढ़ में 12, दुर्ग में 11, बिलासपुर में आठ और अन्य जिलों में कोरबा में दो नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य में कुल मिलाकर 2 हजार से अधिक एक्टिव मामले दर्ज किए गए है। इसके अलावा राज्य के 10 जिलों में कोराना का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है।

छत्तीसगढ़  में गुरुवार के दिन तक 1679 नए सेंपल की जांच किए गए, जिसके कारण अब तक टेस्टिंग किए गए मरीजों की संख्या 1 करोड़ 83 लाख 27 हजार हो चुकी है। 

यह भी पढ़े- आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर जयपुर पुलिस के लिए आई बड़ी खबर,अब वर्दी टोपी में दिखेगा इस तरह का लोगो

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली