
रायपुर, छत्तीसगढ़. यह खौफनाक तस्वीर छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री निवास के बाहर की है। आग की लपटों में घिरा यह शख्स मुख्यमंत्री से मिलने आया था। लेकिन बिना परमिशन मिलना संभव नहीं था। जब सुरक्षाकर्मियों ने उसे अपॉइंटमेंट लेकर आने को कहा, तो वो गुस्सा हो गया। उसने खुद को आग लगाकर जान देने की कोशिश की। सुरक्षाकर्मियों ने आग बुझाई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं बताया जाता है। लेकिन कहा यह भी जा रहा है कि वो बेरोजगार है। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री से मिलने आया था।
युवक अपने साथ ज्वलनशील पदार्थ लेकर आया था
पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि मूलत: धमतरी के तेलिनसट्टी का रहने वाला हरदेव सिन्हा अपने साथ ज्वलनशील पदार्थ लेकर आया था। वो पहले से ही प्लानिंग करके रायपुर आया था। हालांकि उसने कहा कि वो बेरोजगार है, इसी सिलसिले में वो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने आया था। सुरक्षाकर्मियों की तत्परता से उसकी जान बचा ली गई।
शॉर्ट फिल्म बनाने का सपना..
युवक ने खुद को लेखक बताया। उसने कहा कि वो एक शॉर्ट फिल्म बनाना चाहता है। युवक 50 प्रतिशत झुलसा है। उसे मेकाहारा में प्राथमिक उपचार के बाद सुपर स्पेशियल्टी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।