बॉडी से छूटी भीषण चिंगारी और हवा में चीखते हुए बिजली के पोल से नीचे गिरा युवक

Published : Aug 12, 2020, 03:47 PM IST
बॉडी से छूटी भीषण चिंगारी और हवा में चीखते हुए बिजली के पोल से नीचे गिरा युवक

सार

यह तस्वीर बेहद डरावनी है। जिंदगी से ज्यादा कीमती कुछ भी नहीं है। यह युवक परिजनों से मामूली विवाद के बाद गुस्से में हाईटेंशन बिजली के पोल पर जाकर चढ़ गया था। युवक नशे में था। वो पोल पर लटककर मरने की धमकी देता रहा। दुर्भाग्य से उसका हाथ बिजली के तारों को छू गया और वो आग का गोला बनकर चीखते हुए नीचे आ गिरा।

रायपुर, छत्तीसगढ़. यह तस्वीर बेहद डरावनी है। जिंदगी से ज्यादा कीमती कुछ भी नहीं है। यह युवक परिजनों से मामूली विवाद के बाद गुस्से में हाईटेंशन बिजली के पोल पर जाकर चढ़ गया था। युवक नशे में था। वो पोल पर लटककर मरने की धमकी देता रहा। दुर्भाग्य से उसका हाथ बिजली के तारों को छू गया और वो आग का गोला बनकर चीखते हुए नीचे आ गिरा। घटना सोमवार शाम की है।


20 मिनट पोल पर चढ़कर तमाशा करता रहा
यह खौफनाक मंजर गुढ़ियारी इलाके के भारत माता चौक के करीब स्थित हाईटेंशन पोल पर देखने को मिला। रवि यादव नामक यह युवक शराब के नशे में घर पहुंचा था। इस पर उसका झगड़ा हो गया। परिजनों के डांटने पर वो गुस्से में आकर पोल पर चढ़ गया। उसे देखकर लोगों ने पुलिस को कॉल किया। डायल 112 के वाहन से पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच युवक के परिजन भी पहुंचे, लेकिन वो नहीं माना। करीब 15-20 मिनट तक युवक पोल पर चढ़कर चिल्लाता रहा। अचानक युवक का हाथ तार को छू गया। इसके साथ ही एक जबर्दस्त चिंगारी छूटी और वो आग का गोला बनकर नीचे आ गिरा। मौके पर मौजूद पुलिसवालों ने आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन युवक बुरी तरह जल गया था। उसे तुरंत कोटा के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

हिम्मत हो तो ऐसी! आधा शरीर काम नहीं करता, फिर भी 52 वर्षीय वीणा देवी करती हैं डिलीवरी
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद