पढ़िए किडनैपर बीवी की कहानी, जिसने पति को ही भाई संग मिलकर कर लिया अगवा...

Published : Jan 27, 2021, 07:06 PM IST
पढ़िए किडनैपर बीवी की कहानी, जिसने पति को ही भाई संग मिलकर कर लिया अगवा...

सार

बिदुर बरेठ थाने पहुंचा और घटना की जानकारी देते केस दर्ज कराया। पुलिस की जांच में पता चला कि केदार का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा है। 2016 में बेटा और बहू में अनबन होने से अलग-अलग रह रहे थे। इसका मामला भी जांगजीर परिवार कोर्ट में चल रहा है। बस पुलिस इसी संदेह के आधार पर केदार के ससुराल में पूछताछ की तो उसकी पत्नी और साला गायब मिले।

छत्तीसगढ़ । पत्नी को छोड़ने के बाद न तलाक दे रहा था और नही उसे भरण पोषण के लिए पैसे दे रहा था। वहीं,अपनी साली की मोबाइल नंबर पर अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करता था। इससे खफा होकर पत्नी और उसका किडनैपर बन गए और उसे अगवा कर लिए। पुलिस ने जब कॉल किए तो इसकी जानकारी हुई, जिसकी पूरी कहानी हम आपको बता रहे हैं। यह मामला बिर्रा थाना क्षेत्र का है।

यह है पूरा मामलाा
पचोरी के सरगांव निवासी केदार बरेठ सोमवार को अपने पिता बिदुर बरेठ के साथ बिर्रा गए थे। वहां से दोनों बाइक पर लौट रहे थे। बताते हैं बिर्रा चौक बस स्टैंड के पास एक युवक अचानक से सामने आ गया और उन्हें रोक लिया। आरोप है कि उसने बाइक की चाबी भी निकाल ली। इससे पहले कि दोनों कुछ समझ पाते एक सफेद रंग की कार आई और केदार को अगवा कर ले गए।

पुलिस को ऐसे हुआ शक
बिदुर बरेठ थाने पहुंचा और घटना की जानकारी देते केस दर्ज कराया। पुलिस की जांच में पता चला कि केदार का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा है। 2016 में बेटा और बहू में अनबन होने से अलग-अलग रह रहे थे। इसका मामला भी जांगजीर परिवार कोर्ट में चल रहा है। बस पुलिस इसी संदेह के आधार पर केदार के ससुराल में पूछताछ की तो उसकी पत्नी और साला गायब मिले।

ऐसे खुला राज
पुलिस को किसी का नंबर भी पता नहीं चल पा रहा था। इस बीच पता चला कि केदार अपनी साली को मोबाइल पर मैसेज कर परेशान करता था। उसकी साली के मोबाइल से कॉल किया तो आरोपियों ने रिसीव किया। बताया कि केदार भी उनके पास बंधक है। पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर कोरबा के रामपुर में छापा मारा। वहां से पुलिस ने केदार की पत्नी भारती, उसके साले आशुतोष और कोरबा निवासी आलोक यादव को गिरफ्तार किया है।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

IPS अफसर का चैट लीक, कारोबारी बोला- प्यार में फंसाकर ठग लिए 2 करोड़
कौन हैं रायपुर की DSP मैडम, जिनके इश्क में बर्बाद हो गया करोड़पति