पढ़िए किडनैपर बीवी की कहानी, जिसने पति को ही भाई संग मिलकर कर लिया अगवा...

बिदुर बरेठ थाने पहुंचा और घटना की जानकारी देते केस दर्ज कराया। पुलिस की जांच में पता चला कि केदार का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा है। 2016 में बेटा और बहू में अनबन होने से अलग-अलग रह रहे थे। इसका मामला भी जांगजीर परिवार कोर्ट में चल रहा है। बस पुलिस इसी संदेह के आधार पर केदार के ससुराल में पूछताछ की तो उसकी पत्नी और साला गायब मिले।

छत्तीसगढ़ । पत्नी को छोड़ने के बाद न तलाक दे रहा था और नही उसे भरण पोषण के लिए पैसे दे रहा था। वहीं,अपनी साली की मोबाइल नंबर पर अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करता था। इससे खफा होकर पत्नी और उसका किडनैपर बन गए और उसे अगवा कर लिए। पुलिस ने जब कॉल किए तो इसकी जानकारी हुई, जिसकी पूरी कहानी हम आपको बता रहे हैं। यह मामला बिर्रा थाना क्षेत्र का है।

यह है पूरा मामलाा
पचोरी के सरगांव निवासी केदार बरेठ सोमवार को अपने पिता बिदुर बरेठ के साथ बिर्रा गए थे। वहां से दोनों बाइक पर लौट रहे थे। बताते हैं बिर्रा चौक बस स्टैंड के पास एक युवक अचानक से सामने आ गया और उन्हें रोक लिया। आरोप है कि उसने बाइक की चाबी भी निकाल ली। इससे पहले कि दोनों कुछ समझ पाते एक सफेद रंग की कार आई और केदार को अगवा कर ले गए।

Latest Videos

पुलिस को ऐसे हुआ शक
बिदुर बरेठ थाने पहुंचा और घटना की जानकारी देते केस दर्ज कराया। पुलिस की जांच में पता चला कि केदार का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा है। 2016 में बेटा और बहू में अनबन होने से अलग-अलग रह रहे थे। इसका मामला भी जांगजीर परिवार कोर्ट में चल रहा है। बस पुलिस इसी संदेह के आधार पर केदार के ससुराल में पूछताछ की तो उसकी पत्नी और साला गायब मिले।

ऐसे खुला राज
पुलिस को किसी का नंबर भी पता नहीं चल पा रहा था। इस बीच पता चला कि केदार अपनी साली को मोबाइल पर मैसेज कर परेशान करता था। उसकी साली के मोबाइल से कॉल किया तो आरोपियों ने रिसीव किया। बताया कि केदार भी उनके पास बंधक है। पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर कोरबा के रामपुर में छापा मारा। वहां से पुलिस ने केदार की पत्नी भारती, उसके साले आशुतोष और कोरबा निवासी आलोक यादव को गिरफ्तार किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: ड्रोन शो का नजारा देख मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु, महाकुंभ में अनोखा अनुभव
अरविंद केजरीवाल ने रखा दिल्ली वालों की दुखती नस पर हाथ, बताया 5 साल का टारगेट
महाकुंभ 2025: केंद्र सरकार फेल, अब संत समाज दिलाएगा किसानों को उनकी फसलों का सही दाम
महाकुंभ 2025: महासंगम यात्रा का संगम से शुभारंभ, 2 हजार किलोमीटर की होगी यात्रा
महाकुंभ और योगी सरकार की व्यवस्था पर प्रयागराज के युवाओं की मुहर- देखें क्या सोचता है यहां का यूथ