Russia Ukraine war:एयर इंडिया का टिकट 3 गुना महंगा, छत्तीसगढ़-बिहार-महाराष्ट्र-गुजरात के छात्र लौटे

 रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है। दोनों देशों के बीच युद्ध चल रहा है। इस बीच, यूक्रेन में पढ़ने वाले भारतीय छात्र वहां फंसे हैं। मोदी सरकार ऑपरेशन गंगा चलाकर छात्रों को निकाल रही है। 198 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित दिल्ली लाने के लिए चौथी फ्लाइट बुखारेस्ट (रोमानिया) से रवाना हुई। 

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूक्रेन में फंसे छात्रों को लेकर एयर इंडिया के टिकट का किराया बढ़ने पर सवाल उठाए हैं। बघेल ने कहा कि एयर इंडिया ने टिकट का किराया 24,000-25,000 रुपए से बढ़ाकर 60,000- 80,000 रुपए कर दिया है। अगर ऐसा नहीं होता तो कई और छात्र समय पर वापस आ जाते। उन्होंने कहा कि यूक्रेन के खार्किव और कीव में फंसे छात्रों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मैं केंद्र सरकार से इन छात्रों को बॉर्डर के पास लाने का अनुरोध करता हूं ताकि उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। साथ ही निकासी विमानों की संख्या बढ़ाई जाए। 

इससे पहले यूक्रेन से स्पेशल फ्लाइट से भारत वापस आए छत्तीसगढ़ के छात्रों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुलाकात की। बघेल ने उनके हाल जाना और परिस्थितियों के बारे में जानकारी ली। छात्रों के दिल्ली के छत्तीसगढ़ सदन में ठहरने की व्यवस्था की गई है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बच्चे सुरक्षित आए हैं। अभी सिर्फ 1 फ्लाइट मदद के लिए जा रही है। केंद्र सरकार को फ्लाइट्स की संख्या को भी बढ़ाना चाहिए।

Latest Videos

यह भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसे स्टूडेंट की दास्तां: 2 दिन से सिर्फ मैसेज से बात हो रही, किसी के घरवालों को एक कॉल का इंतजार 

झारखंड सरकार ने केंद्र को यूक्रेन में फंसे लोगों की सूची दी
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा और उन्हें यूक्रेन में फंसे राज्य के लोगों की सूची के बारे में बताया। भारत सरकार के संबंधित अधिकारियों को उनकी सुरक्षित वापसी के लिए कदम उठाने का निर्देश देने का अनुरोध किया है।

उत्तराखंड के 3 छात्र लौटे, सीएम ने आभार जताया
इधर, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूक्रेन में जो छात्र फंसे थे वे सकुशल वापस लौट रहे हैं। इनमें से 3 छात्र उत्तराखंड से भी हैं। मैं प्रधानमंत्री समेत उन अधिकारियों का धन्यवाद करता हूं जो इसमें शामिल रहे। जो छात्र अभी नहीं आ पाए हैं हम उन्हें भी सुरक्षित वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-  यूक्रेन में फंसे छात्र बोले-अच्छा होता हम पर कोई मिसाइल गिर जाती, अमृतसर में 52 दोस्तों के लिए बैचमेट परेशान

बिहार के 273 छात्र यूक्रेन में फंसे
बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि यूक्रेन में फंसे बिहार के करीब 273 छात्रों की सूची आई है। ये संख्या बढ़ सकती है। वो सब बिहार वापस कैसे आएं इसके लिए हम चिंतित हैं। बिहार सरकार उन्हें सरकारी खर्च में घर पहुंचाएगी। रविवार को यूक्रेन में फंसे कुछ छात्र पटना पहुंचे। एक छात्र ने बताया,-"हम वापस आ गए हैं तो बहुत खुशी हो रही है। यूक्रेन में हालात बहुत खराब हैं।’

198 लोगों को सुरक्षित लेकर आई चौथी फ्लाइट
बता दें कि रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है। दोनों देशों के बीच युद्ध चल रहा है। इस बीच, यूक्रेन में पढ़ने वाले भारतीय छात्र वहां फंसे हैं। मोदी सरकार ऑपरेशन गंगा चलाकर छात्रों को निकाल रही है। 198 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित दिल्ली लाने के लिए चौथी फ्लाइट बुखारेस्ट (रोमानिया) से रवाना हुई। रविवार को फ्लाइट से बिहार, महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ छात्र पहुंच गए हैं। छात्रों का कहना है कि "यूक्रेन से छात्रों को धीरे-धीरे निकाला जा रहा है। यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने हमारी बहुत मदद की। हम हर चीज के लिए भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहते हैं। दूतावास हमें रोमानियाई सीमा पर ले गया, वहां से हमने अपनी उड़ान भरी।’

यह भी पढ़ें- 

यूक्रेन से लौटी हरियाणा की 2 बेटियां, पूरा परिवार खुश..लेकिन दोनों को सता रही एक चिंता, आ रहे आंसू

यू्क्रेन में फंसी एमपी की ये बेटियां : बेसमेंट में गुजारी रात, इनका दर्द सुन आ जाएंगे आंसू, बोलीं- हमें बचा लो

यूक्रेन में फंसी इस बेटी को लाने के लिए मां ने बिलखते हुए लगाई गुहार, लेकिन जो जवाब मिला उसे सुन हर कोई हैरान

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts