
रायपुर, छत्तीसगढ़. होली के दिन..जब पूरा शहर खुशियों के हुड़दंग में सराबोर था, यह मां दहाड़े मार-मारकर रोये जा रही थी। इसके बेटे की दोस्त ने ही हत्या कर दी। माना जा रहा है कि झगड़ा शराब पीने के दौरान हुआ। मृतक आरोपी दोस्त के साथ होली खेलने निकला था। दोपहर 2 बजे पुलिस को किसी ने एक स्कूल के पास लाश पड़ी होने की सूचना दी थी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान जैश राडिया(25) के रूप में हुई। मृतक शराब पीने का आदी था। वो आरोपी दोस्त राजेंद्र सारंग के साथ घर से निकला था।
गुस्से में मार दिया था पत्थर..
पुलिस के अनुसार आरोपी ने बताया कि शराबी पीने के दौरान उनमें झगड़ा हुआ था। गुस्से में उसने पत्थर उठाकर जैश को दे मारा था। इससे उसकी नाक से खून बहने लगा। ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।