बिस्तर को ही बना दी पत्नी की चिता, हैवानियत में यह भी भूल गया कि बाजू में सो रही थी मासूम

Published : Jan 21, 2020, 01:28 PM ISTUpdated : Jan 21, 2020, 01:32 PM IST
बिस्तर को ही बना दी पत्नी की चिता, हैवानियत में यह भी भूल गया कि बाजू में सो रही थी मासूम

सार

छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक घर से तीन लाशें मिलने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला और आदमी को हाथ-पैर बांधकर जला दिया गया। घटना में घर में धुआं भरने से मासूम बच्ची का दम घुट गया।   

भिलाई, छत्तीसगढ़. यहा मंगलवार को एक घर में तीन लाशें मिलने की खबर से सनसनी फैल गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो एक पुरुष और आदमी की अधजली लाश पड़ी थी। दोनो को हाथ-पैर बांधकर जलाया गया था। इस आग से घर में धुआं भरा और इससे एक मासूम बच्ची का दम घुट गया। महिला की पहचान मंजू सूर्यवंशी शर्मा(35) और उसकी डेढ़ महीने की बेटी निशा के रूप में हुई है। 40 वर्षीय व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने दीवार पर कुछ लिखा पाया। इसमें कहा गया कि मंजू के कई मर्दों से संबंध, इसलिए मार रहा हूं। इससे आशंका जताई जा रही है कि इस हत्याकांड को मंजू के पति ने अंजाम दिया होगा। इस हत्याकांड में एक से ज्यादा लोगों के शामिल होने की आशंका है। घटना के बाद से मंजू का पति रवि शर्मा गायब है।

दोनों के मुंह टेप बांधकर चिपकाए गए थे..
कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि तालपुरी कॉलोनी के पारिजात ब्लॉक में रहने वाले रवि शर्मा के मकान से धुआं उठ रहा है। जब पुलिस पहुंची, तो घटना सामने आई। मारने से पहले मंजू और अज्ञात शख्स के हाथ-पैर बांध दिए गए थे। उनके मुंह में कपड़ा ठूंसकर टेप चिपकाया गया था। इनके चेहरों को भी टेप से कवर कर दिया गया था। महिला और बच्ची का शव बिस्तर पर पड़ा था। वहीं आदमी की लाश गैस चूल्हे के बर्नर से टिकी पड़ी थी।

मंजू की मां को मिली सबसे पहले खबर..
मंजू की मां सेटर-7 में रहती हैं। मंगलवार सुबह 4 बजे उन्हें एक अज्ञात कॉल आया। इसमें कहा गया कि उनके दामादी और बेटी जल रहे हैं। अगर वे बचा सकती हैं, तो बचा लें। इस पर मंजू की मां ने मंजू को कॉल किया। जब कॉल रिसीव नहीं हुआ, तब उन्होंने पुलिस को कॉल किया। पुलिस करीब 5.30 बजे घटनास्थल पर पहुंची। दोनों की हत्या बेरहमी से की गई। बर्तन रखने की जाली को गर्म करके दोनों को जगह-जगह जलाया गया था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मंजू की पहले मनीष नामक युवक से शादी हुई थी। लेकिन बाद में मनीष ने मंजू की बहन से शादी कर ली। इसके बाद मंजू रवि के साथ रहने लगी थी। रवि कारपेंटर है। हत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

बस्तर ओलंपिक समापन पर अमित शाह का बड़ा बयान- 2026 तक नक्सलवाद मुक्त होगा देश
Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस