बिस्तर को ही बना दी पत्नी की चिता, हैवानियत में यह भी भूल गया कि बाजू में सो रही थी मासूम

छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक घर से तीन लाशें मिलने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला और आदमी को हाथ-पैर बांधकर जला दिया गया। घटना में घर में धुआं भरने से मासूम बच्ची का दम घुट गया। 
 

भिलाई, छत्तीसगढ़. यहा मंगलवार को एक घर में तीन लाशें मिलने की खबर से सनसनी फैल गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो एक पुरुष और आदमी की अधजली लाश पड़ी थी। दोनो को हाथ-पैर बांधकर जलाया गया था। इस आग से घर में धुआं भरा और इससे एक मासूम बच्ची का दम घुट गया। महिला की पहचान मंजू सूर्यवंशी शर्मा(35) और उसकी डेढ़ महीने की बेटी निशा के रूप में हुई है। 40 वर्षीय व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने दीवार पर कुछ लिखा पाया। इसमें कहा गया कि मंजू के कई मर्दों से संबंध, इसलिए मार रहा हूं। इससे आशंका जताई जा रही है कि इस हत्याकांड को मंजू के पति ने अंजाम दिया होगा। इस हत्याकांड में एक से ज्यादा लोगों के शामिल होने की आशंका है। घटना के बाद से मंजू का पति रवि शर्मा गायब है।

दोनों के मुंह टेप बांधकर चिपकाए गए थे..
कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि तालपुरी कॉलोनी के पारिजात ब्लॉक में रहने वाले रवि शर्मा के मकान से धुआं उठ रहा है। जब पुलिस पहुंची, तो घटना सामने आई। मारने से पहले मंजू और अज्ञात शख्स के हाथ-पैर बांध दिए गए थे। उनके मुंह में कपड़ा ठूंसकर टेप चिपकाया गया था। इनके चेहरों को भी टेप से कवर कर दिया गया था। महिला और बच्ची का शव बिस्तर पर पड़ा था। वहीं आदमी की लाश गैस चूल्हे के बर्नर से टिकी पड़ी थी।

Latest Videos

मंजू की मां को मिली सबसे पहले खबर..
मंजू की मां सेटर-7 में रहती हैं। मंगलवार सुबह 4 बजे उन्हें एक अज्ञात कॉल आया। इसमें कहा गया कि उनके दामादी और बेटी जल रहे हैं। अगर वे बचा सकती हैं, तो बचा लें। इस पर मंजू की मां ने मंजू को कॉल किया। जब कॉल रिसीव नहीं हुआ, तब उन्होंने पुलिस को कॉल किया। पुलिस करीब 5.30 बजे घटनास्थल पर पहुंची। दोनों की हत्या बेरहमी से की गई। बर्तन रखने की जाली को गर्म करके दोनों को जगह-जगह जलाया गया था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मंजू की पहले मनीष नामक युवक से शादी हुई थी। लेकिन बाद में मनीष ने मंजू की बहन से शादी कर ली। इसके बाद मंजू रवि के साथ रहने लगी थी। रवि कारपेंटर है। हत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा