छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, दिनदहाड़े कार को घेरकर दोनों तरफ से बरसाईं गोलियां

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में  कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है।  मृतक युवक बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी में किसी पद पर थे।  वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए।

बिलासपुर, छत्तसीगढ़ के बिलासपुर से बड़ी वारदात की खबर सामने आई है। जहां दिनदहाड़े कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। हमलावरों ने कार सवार युवक को घेरकर दोनों तरफ से गोलियां चलाईं। जिसके चलते युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दिनदहाड़े हुई घटना के बाद से अब कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

ऐसे फिल्मी अंदाज में किया नेता पर गोलियों से हमला
दरअसल, इस घटना बिलासपुर के सकरी बाईपास चौक में बुधवार शाम करीब 4 बजे अंजाम दिया गया। जब कांग्रेसी नेता अपने फार्म हाउस से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही कार एक ब्रेकर के पास धीमी हुई और दोनों तरफ से आज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलाईं। जिससे संजू के सिर और शरीर पर तीन से ज्यादा गोलियां लगी और उन्होंने मौके पर  ही दम तोड़ दिया।

Latest Videos

इलाके में दहशत...लोगों ने बंद कर ली दुकानें
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुची और शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मामले की जांच कर रहे एसपी पारुल माथुर ने कहा कि इस हत्याकांड को दो से तीन हमलावरों ने अंजाम दिया है। आरोपियों को पड़कने के लिए धरपकड़ जारी है, इसकी गंभीरता से जांच कराई जाएगी। वहीं कुछ लोगों ने यह भी बताया कि हमलावर दो कारों में सवार थे, लेकिन यह हमला इतने तेजी से हुआ कि हम कुछ समझ पाते इससे पहले ही वह गोली मारकर भाग चुके थे। घटना के बाद फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर अफरा तफरी मच गई। आस-पास के लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दी

बचपन से ही अपराधी थे संजू त्रिपाठी, जिनकी हुई हत्या
 बताया जा रहा है कि मृतक युवक बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी में किसी पद पर थे। हालांकि कांग्रेस पार्टी की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की है। साथ ही वो बिलासपुर में निगरानी बदमाश की सूची में शामिल थे। कुदुदंड में रहने वाले संजू पर कई आपराधिक रिकॉर्ड थे। बताया जा रहा है कि संजू ने बचपन से ही अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था। उसके खिलाफ 1992 में पहला केस दर्ज हुआ, जब वह 16 साल का था। उसने एक 13 साल के बच्चे को जान से मारने की धमकी दी थी।  2010 तक ही उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, बलवा, लूट, अपहरण जैसे कई संगीन अपराधों के 27 मामले दर्ज हो चुके थे।

यह भी पढ़ें- एक टमाटर के लिए पत्नी को मार डाला, इस छोटी सी बात से था नाराज

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'