तीन शादियां और चौथी से दिल लगा बैठा, लेकिन बीवी ने ही पति को दी दर्दनाक मौत, छत्तसीगगढ़ की शॉकिंग कहानी

Published : Apr 21, 2022, 11:38 AM ISTUpdated : Apr 21, 2022, 12:10 PM IST
  तीन शादियां और चौथी से दिल लगा बैठा, लेकिन बीवी ने ही पति को दी दर्दनाक मौत, छत्तसीगगढ़ की शॉकिंग कहानी

सार

छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी। क्योंकि उसका किसी और के साथ अफेयर चल रहा था। जबकि मृतक तीन शादियां कर चुका था।

रायपुर. छत्तसीगढ़ की राजधानी रायपुर एक चौंकाने वाले क्राइम की खबर सामने आई है। जहां एक पत्नी ने अपने बेबफा पति को दर्दनाक मौत देकर मार डाला। पुलिस को सामने अपना जुर्म कबूलते हुए कहा कि वह हरकतें ही ऐसी करता था कि उसको मारना पड़ा। मृतक ने तीन शादियां कर चुका था, अब चौथी से इश्क लड़ा रहा था, जिससे वह विवाह करने वाला था। लेकिन तीसरी पत्नी को जब उसकी लव स्टोरी के बारे में पता चला तो उसने पूरा किस्सा ही खत्म कर दिया।

मृतक मध्य प्रदेश का रहने वाला था
दरअसल, हैरान कर देने वाली यह वारदात रायपुर के उरला थाना क्षेत्र की है। जहां पुलिस को कुछ लोगों ने सूचना दी थी कि एकता चौक के पास घर में एक शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने शब बरामद किया और मृतक की पहचान उमेश कुमार ध्रुर्वे के रुप में की। युवक के शरीर पर चोट के गहर जख्म थे, जैसे किसी नुकीली चीज से वार करके हत्या की हो। पुलिस ने आसपास के लोगों और मकान मालिक से उसके बारे में पूछताछ की। तो पता चला कि 30 साल का उमेश धुर्वे मूल रुप से डिंडौरी मप्र का रहने वाला था। जो अपनी तीसरी पत्नी इंग्लेश्वरी के साथ किराये के मकान में रहता था। लेकिन दोनों में अक्सर विवाद होता था।

प्रेम कहानी बनी मौत की वजह
पुलिस ने शक के आधार पर मृतक की पत्नी इंगलेश्ररी से पूछाताछ की, लेकिन वह बहाना बनाती रही। जब कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गई और अपना गुनाह कबूल कर लिया। महिला ने बताया कि उमेश मुझे धोखा देने लगा था, उसका किसी अन्य महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। वो अक्सर रात-रात उससे फोन पर बात करता रहता था। मना करने पर विवाद के साथ मारपीट करने लगता। क्योंकि वह पहले भी दो शादियां कर चुका था। इसलिए मैंने सोचा वह मुझे छोड़े इससे पहले ही उसको मारकर किस्सा ही खत्म कर दो।

बीवी ने ऐसे उतरा पति को मौत के घाट
महिला ने बताया कि 17 अप्रैल की रात वह शराब पीकर आया और अपनी प्रेमिका को लेकर विवाद करने लगा। इसी बीच मैंने गुस्से में आकर नुकीला पत्थर पति के सिर पर दे मारा। उसकी खोपड़ी फोड़ दी, जिससे उसको खून निकला और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पूछताछ के बाद पुलिस ने इंग्लेश्वरी ध्रुर्वे को गिरफ्तार कर लिया। 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

हिम्मत हो तो ऐसी! आधा शरीर काम नहीं करता, फिर भी 52 वर्षीय वीणा देवी करती हैं डिलीवरी
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद