पुलिस अंकल की हैवानियत, बच्ची ने जब उसे पापा नहीं बोला, तो सिगरेट से पूरा बदन दाग दिया

छत्तीसगढ़ में एक पुलिसकर्मी द्वारा बच्ची पर क्रूरता का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। पुलिसकर्मी ने अपने मकान मालिक की मासूम बेटी को सिगरेट से दाग दिया। बच्ची ने उसे पापा नहीं बोला था। पुलिसवाले ने मकान मालिक को कुछ पैसे उधार दिए थे। महीनेभर पहले उसका ट्रांसफर हो गया था। अब वो पैसे लेने मकान मालिक के पास पहुंचा था।

बालोद, छत्तीसगढ़. एक मासूम बच्ची पर खाकी का रौब दिखाकर टॉर्चर करने का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। एक पुलिसकर्मी ने अपने मकान मालिक की मासूम बेटी का पूरा बदन इसलिए सिगरेट से दाग दिया, क्योंकि उसने पापा नहीं बोला था। घटना गुरुवार रात की है। इस मामले में शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोपी अभी फरार है। हैरानी की बात यह है कि नवरात्र में आरोपी ने कन्याभोज कराया था और अब एक बच्ची पर जुल्म ढा दिए।

उधारी के पैसे वसूलने गया था
आरोपी कांस्टेबल अविनाश राय सिवनी गांव में लक्ष्मी नांनदर के घर किराये से रहता था। वो बालोद के रक्षित केंद्र में पदस्थ है। महीनेभर पहले उसका ट्रांसफर दुर्ग के रक्षित केंद्र में हो गया। लॉकडाउन में उसने लक्ष्मी को कुछ पैसे उधार दिए थे। 24 अक्टूबर को वो उधारी वसूलने पहुंचा था। रात को वो लक्ष्मी के घर ही रुका। आरोप है कि गुरुवार रात को आरोपी शराब के नशे में पहुंचा। उसने बाहर खेल रही बच्ची को बुलाया और उससे पापा बोलने को कहा। जब उसने ऐसा नहीं किया, तो आरोपी ने सिगरेट से उसे 15 जगह दाग दिया। जब लक्ष्मी ने उसे रोका, तो आरोपी ने उसे भी पीट दिया। इसके बाद महिला बच्ची को लेकर महिला थाने पहुंची।

Latest Videos

बाल संरक्षण आयोग में पहुंचा मामला
मामला राज्य बाल संरक्षण आयोग के संज्ञान में आया है। आयोग ने बालोद और दुर्ग के एसपी को पत्र लिखकर आरोपी को नौकरी से बर्खास्त करने को लिखा है। घटना के बाद से आरोपी गायब है। बच्ची का इलाज कराया जा रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में क्यों खोले जा रहे 5 स्कूल, आखिर कौन करेगा यहां पर पढ़ाई । Mahakumbh 2025
'कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा...' इशारों-इशारों में PM Modi ने केजरीवाल पर कसा सबसे बड़ा तंज
Mahakumbh 2025: रोज 10 कप चाय और बाइक राइडिंग के शौकीन है 'चाय वाले बाबा', 41 साल से जारी मौन व्रत
सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS