6 साल से फोर्स को चकमा दे रहा आतंकी 'केमिकल अली' पकड़ाया, भागने वाला था विदेश

आतंकी अजहरुद्दीन उर्फ अजहर साल 2013 में हिरासत में लिया था, लेकिन वह किसी तरह भाग गया था। जानकारी के मुताबिक, इसी साल बोधगया और पटना धमकों के पीछे सिमी संगठन और अजहर का ही हाथ था। उस ब्लास्ट में करीब 17 लोगों को हिरासत में लिया था।

Asianet News Hindi | Published : Oct 12, 2019 2:21 PM IST

रायपुर. छत्सीगढ़ पुलिस ने 6 साल बाद एक सिमी आतंकी को हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक, इस आरोपी को हैदराबाद एयरपोर्ट से पकड़ा है। बताया जाता है कि वह हैदराबाद से सऊदी अरब भागने की कोशिश में था। इसी मौके पर ATS और पुलिस ने अचनाक वहां धाबा बोलकर उसको गिरफ्तार कर लिया।

पहचान छिपाकर रह रहा था वो
पुलिस ने जिस आंतकी को पकड़ा है उसका नाम अजहरुद्दीन ऊर्फ केमिकल अली बताया जा रहा है। आरोपी पहचान छिपाकर रह रहा था। पुलिस उसकी 6 साल से तलाश कर रही थी। लेकिन वह हर वक्त एन मौके पर भाग जाता था। वो (इस्लामिक स्टूडेंट मूवमेंट ऑफ इंडिया यानि सिमी के लिए काम करता था। यह आतंकी सऊदी अरब में काम करता था।

Latest Videos

पटना धमाकों में था उसका हाथ
आतंकी अजहरुद्दीन उर्फ अजहर साल 2013 में हिरासत में लिया था, लेकिन वह किसी तरह भाग गया था। जानकारी के मुताबिक, इसी साल बोधगया और पटना धमकों के पीछे सिमी संगठन और अजहर का ही हाथ था। उस ब्लास्ट में करीब 17 लोगों को हिरासत में लिया था। लेकिन अजहरुद्दीन पकड़ में आने के बाद फरार हो गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज