
रायपुर (छत्तीसगढ़). आए दिन सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी अपने कारनामों की वजह से चर्चा से में रहते हैं। ऐसा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां छत्तीसगढ़ पुलिस का एक जवान बड़ी बेफिक्री से सरेराह कानून के नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो को राजधानी रायपुर का बताया जा रहा है।
सिपाही नहीं अपनी जान की भी परवाह
आरक्षक अपनी पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी के साथ ही स्टंट कर रहा है। सिपाही को अपनी जान की भी कोई परवाह नहीं है, वह बिना हेलमेट पहने अपनी स्कूली टाटा सूमो के साथ दौड़ा रहा है। वह शहर के सबसे ज्यादा ट्रॉफिक वाले मार्ग पर अपना करतब दिखा रहा है। वीडियो 9 अक्टूबर यानि बुधवार का बताया जा रहा है। हालांकि सिपाही के नाम का अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन वह राजधानी के किसी थाने में पदस्थ बताया जाता है।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।