16 -17 साल के 2 बच्चों के बाद विधवा ने दिया एक बच्ची को जन्म, फिर बयां की अपनी प्रेम कहानी...

Published : Nov 02, 2019, 02:44 PM ISTUpdated : Nov 02, 2019, 03:50 PM IST
16 -17 साल के 2 बच्चों के बाद विधवा ने दिया एक बच्ची को जन्म, फिर बयां की अपनी प्रेम कहानी...

सार

विधवा महिला का अपने पड़ोसी युवक संजय राठिया से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जानकारी के मुताबिक, दोनो के कई बार अवैध संबंध भी बने। आरोपी ने पहले कई बार भी शिशु को गर्भ में मारने की कोशिश कर चुका है। इसके लिए उसने गर्भपात की दवा भी खिलाई थी,  मगर बच्चे को कुछ हुआ नहीं।

रायगढ़ (छत्तीसगढ़). दो दिन पहले पहाड़ किनारे मिली एक नवजात बच्ची के शव के मामले में पुलिस ने शनिवार को अब नया खुलासा किया है। दरअसल, एक विधवा महिला ने इस नवजात को जन्म दिया था। उसने लोक-लाज के डर के चलते बच्ची को चुपके से अपने प्रेमी के घर छोड़ दिया था। लेकिन आरोपी ने नवजात को लावारिस छोड़ दिया था।

महिला का पड़ोसी से था प्रेम प्रसंग
दरअसल यह घटना रायगढ़ जिले के खरसिया इलाके की है। जहां एक विधवा महिला का अपने पड़ोसी युवक संजय राठिया से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जानकारी के मुताबिक, दोनो के कई बार अवैध संबंध भी बने। आरोपी ने पहले कई बार भी शिशु को गर्भ में मारने की कोशिश कर चुका है। इसके लिए उसने गर्भपात की दवा भी खिलाई थी,  मगर बच्चे को कुछ हुआ नहीं। फिर जब महिला बच्ची को उसके घर लेकर आई तो आरोपी ने अपने पिता और एक महिला सरपंच के साथ मिलकर मासूम को पहाड़ किनारे लावारिस छोड़ दिया और पुलिस को सूचित कर झूठी कहानी रच दी।

महिला ने बयां कर दी सारी कहानी
पुलिस ने सूचना मिलते ही बच्ची को एक अस्पताल में भर्ती करवाया और मामले की जांच की तो किसी ने पुलिस को उस महिला के बारे में बताया कि जो गांव में कुछ समय पहले गर्भवती थी। जब महिला से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मैंने पांच दिन पहले बच्ची को जन्म दिया था। जिसको में अपने प्रेमी के घर छोड़ा आई थी। उसने बताया कि मेरे 16 व 17 साल के बेटा और बेटी हैं। मुझे बदनामी का डर था इसलिए उनके पास बच्ची को छोड दिया था। अब पुलिस ने कहा-झूठी एफआईआर दर्ज कराने वालों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई होगी।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

बस्तर ओलंपिक समापन पर अमित शाह का बड़ा बयान- 2026 तक नक्सलवाद मुक्त होगा देश
Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस