16 -17 साल के 2 बच्चों के बाद विधवा ने दिया एक बच्ची को जन्म, फिर बयां की अपनी प्रेम कहानी...

विधवा महिला का अपने पड़ोसी युवक संजय राठिया से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जानकारी के मुताबिक, दोनो के कई बार अवैध संबंध भी बने। आरोपी ने पहले कई बार भी शिशु को गर्भ में मारने की कोशिश कर चुका है। इसके लिए उसने गर्भपात की दवा भी खिलाई थी,  मगर बच्चे को कुछ हुआ नहीं।

रायगढ़ (छत्तीसगढ़). दो दिन पहले पहाड़ किनारे मिली एक नवजात बच्ची के शव के मामले में पुलिस ने शनिवार को अब नया खुलासा किया है। दरअसल, एक विधवा महिला ने इस नवजात को जन्म दिया था। उसने लोक-लाज के डर के चलते बच्ची को चुपके से अपने प्रेमी के घर छोड़ दिया था। लेकिन आरोपी ने नवजात को लावारिस छोड़ दिया था।

महिला का पड़ोसी से था प्रेम प्रसंग
दरअसल यह घटना रायगढ़ जिले के खरसिया इलाके की है। जहां एक विधवा महिला का अपने पड़ोसी युवक संजय राठिया से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जानकारी के मुताबिक, दोनो के कई बार अवैध संबंध भी बने। आरोपी ने पहले कई बार भी शिशु को गर्भ में मारने की कोशिश कर चुका है। इसके लिए उसने गर्भपात की दवा भी खिलाई थी,  मगर बच्चे को कुछ हुआ नहीं। फिर जब महिला बच्ची को उसके घर लेकर आई तो आरोपी ने अपने पिता और एक महिला सरपंच के साथ मिलकर मासूम को पहाड़ किनारे लावारिस छोड़ दिया और पुलिस को सूचित कर झूठी कहानी रच दी।

Latest Videos

महिला ने बयां कर दी सारी कहानी
पुलिस ने सूचना मिलते ही बच्ची को एक अस्पताल में भर्ती करवाया और मामले की जांच की तो किसी ने पुलिस को उस महिला के बारे में बताया कि जो गांव में कुछ समय पहले गर्भवती थी। जब महिला से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मैंने पांच दिन पहले बच्ची को जन्म दिया था। जिसको में अपने प्रेमी के घर छोड़ा आई थी। उसने बताया कि मेरे 16 व 17 साल के बेटा और बेटी हैं। मुझे बदनामी का डर था इसलिए उनके पास बच्ची को छोड दिया था। अब पुलिस ने कहा-झूठी एफआईआर दर्ज कराने वालों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts