
कोरबा, छत्तीसगढ़. यहां शनिवार सुबह एक डीजल टैंकर ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया। मरने वालों में दो बच्चे भी हैं। हादसा सुबह करीब 10 बजे अंबिकापुर मार्ग स्थित चंदनपुर ग्रीन वैली ढाबा के पास हुआ।
बताते हैं कि बाइक सवार चंदनपुर के पास से गुजर रहे थे ,तभी सामने से टैंकर आ गया। यह देखकर बाइक सवार अपना संतुलन खो बैठा और टैंकर में घुस गया। हादसे में तीनों बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें लोगों की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया गया। हालांकि उनकी मौत हो चुकी थी। उधर, हादसे के बाद टैंकर ड्राइवर घटनास्थल से भाग गया।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।