बेटा भूखा न रहे..मां फोड़ती रही आंखें ..लेकिन बुढ़ापे में उसे क्या मिला...मार और अपमान

9 महीने तक कई मानसिक और शारीरिक कठिनाइयों को खुशी-खुशी बर्दाश्त करके बच्चे को जन्म देने वाली मां को जब बुढ़ापे में तिरस्कार मिले, बेटे के हाथों मार मिले..तो सोचिए उसके दिल पर क्या बीतती होगी..पढ़िए ऐसी ही तीन शर्मनाक घटनाएं...

भिलाई, छत्तीसगढ़. मां आखिर मां होती है! दुनिया में मां से बढ़कर दूसरा कोई नहीं हो सकता। लेकिन जब बुढ़ापे में उसे सहारे की बजाय..बेसहारों-सी जिंदगी गुजारनी पड़े..तो सोचिए..उसके दिल पर क्या बीतती होगी? मां..तो अपने बच्चे के लिए बद्दुआ भी नहीं निकाल सकती। ये तीन घटनाएं ऐसे ही शर्मनाक बेटों की कहानी कहती हैं। इन घटनाओं को पढ़ाने का आशय सिर्फ इतना है कि लोग ऐसी घटनाओं के खिलाफ आवाज उठाएं..लोगों की भावनाएं जागें..बेटों को अपनी किये पर शर्म आए।


सिर्फ सब्जी में नमक ज्यादा ही तो हुआ था?
यह घटना छत्तीसगढ़ के भिलाई की है। यहां एक कलयुगी बेटा सब्जी में नमक अधिक होने पर इतना आगबबूला हुआ कि मां पर हमला कर दिया। वो मां को मार डालना चाहता था, गनीमत रही कि ऐन मौके पर पीड़िता की बेटी वहां पहुंच गई और महिला की जान बच गई। इस घटना के बावजूद मां अपने बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराना चाहती थी। लेकिन बेटी अड़ गई, तब मामला पुलिस तक पहुंचा। यह घटना कुछ दिनों पहले भिलाई के रिसाली सेक्टर में हुई थी। पुलिस के अनुसार मीना बाई बघेल खाना बना रही थीं। तभी उसका बेटा तेज कुमार पहुंचा। उसे भूख लगी हुई थी। उसके खाना मांगने पर मां ने थाली परोस दी। लेकिन जैसे ही तेज कुमार ने रोटी का टुकड़ा सब्जी में डुबोकर मुंह में डाला..उसे नमक कुछ ज्यादा लगा। इसके बाद वो मां से बहस करने लगा। मां ने कहा कि अब खा भी लो। इसके साथ ही तेज कुमार को गुस्सा आ गया। उसने मां को पकड़कर उसके गाल पर अपने दांतों से काट लिया। इसके मां को पटककर उसका गला दबाने लगा। मां की चीख सुनकर उसकी बेटी लक्ष्मी अंदर पहुंची। उसने भाई से मां को छुड़ाया। नेवई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। (खबर को प्रभावी दिखाने काल्पनिक फोटो का इस्तेमाल किया गया है)

मां की पेंशन हड़पना चाहता था बेटा..
यह घटना कुछ दिनों पहले राजस्थान के बीकानेर में हुई थी। पीड़िता कैलाश कंवर है ने अपने दो बेटों को झगड़ने से रोका था। वे पीड़िता की पेंशन को लेकर आपस में मारपीट पर उतर आए थे। मां ने जब उन्हें समझाया, तो एक बेटे ने तलवार से उसकी उंगुलियां काट दीं।(पुलिस में बेटे की शिकायत करतीं दुखी मां)

शराब के नशे में भूला कि वो उसकी मां है..
यह घटना भी 21 फरवरी को राजस्थान के बाड़मेर जिले के मौखाब खुर्द गांव में हुई। यहां तीजोदेवी के ऊपर उसके दो बेटों ने लोहे के सरिये से हमला कर दिया। शराबी बेटे पैसों को लेकर आए-दिन मां से झगड़ते थे।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़