जब अपने दोस्तों के साथ ट्रिप एंजाय करने निकलीं मिस ट्रांस क्वीन..तो देखिए क्या-क्या देखने को मिला

Published : Sep 19, 2020, 11:37 AM IST
जब अपने दोस्तों के साथ ट्रिप एंजाय करने निकलीं मिस ट्रांस क्वीन..तो देखिए क्या-क्या देखने को मिला

सार

प्राकृतिक खूबसूरती में रचा-बसा छत्तीसगढ़ पर्यटकों को हमेशा से ही आकर्षित करता रहा है। यहां सैकड़ों ऐसी जगहें हैं, जहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इन्हें लोगों के सामने लाने पर्यटन मंडल ने एक पहल की है। मंडल ने 1-3 मिनट की कई शॉर्ट फिल्में तैयार की हैं, जिनके जरिये आप छत्तीसगढ़ की खूबसूरती देख सकते हैं। फिर यहां आने का मन बना सकते हैं। इनमें मिस ट्रांसक्ववीन वीणा सेंद्रे मुख्य भूमिका में हैं।


रायपुर, छत्तीसगढ़. अगर आपको प्राकृतिक खूबसूरती वाली जगहों को घूमने का शौक है, तो छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Tourism) आपको बुला रहा है। इस राज्य में सैकड़ों ऐसी जगहें हैं, जहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। लेकिन कई बार हम पहले जगहों के बारे में जानना चाहते हैं, फिर सैर-सपाटे का प्लान बनाते हैं। इसलिए इन जगहों को लोगों के सामने लाने पर्यटन मंडल ने एक पहल की है। मंडल ने 1-3 मिनट की कई शॉर्ट फिल्में तैयार की हैं, जिनके जरिये आप छत्तीसगढ़ की खूबसूरती देख सकते हैं। फिर यहां आने का मन बना सकते हैं। इनमें मिस ट्रांसक्ववीन (Miss Trans Queen) वीणा सेंद्रे मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ की दो फीमेल मॉडल भी इसमें नजर आएंगी। इन शॉर्ट फिल्मों को तमाम प्लेटफार्म पर प्रदर्शित किया जाएगा।

मजेदार तरीके से फिल्माया गया
इन शॉर्ट फिल्मों को रोचक अंदाज में फिल्माया गया है। इसमें वीणा अपने दोस्तों के साथ ट्रिप एंजॉय करने निकलती हैं। इसकी शूटिंग मैनपाट और जशपुर जिले में की गई है। मैनपाट में आपको फिश पॉइंट, टाइगर पॉइंट और जल्द शुरू होने जा रहे पैराग्लाइडिंग प्वाइंट को दिखाया गया है। वहीं, जशपुर के चाय बगान और डांडी गिरी वॉटरफॉल की खूबसूरती आपको देखने को मिलेगी। इन शॉर्ट फिल्मों की शूटिंग 10 दिनों में पूरी की गई है। पर्यटन मंडल के मुताबिक शॉर्ट फिल्मों के जरिये छत्तीसगढ़ के ऐसे पर्यटन स्थलों को सामने लाना है, जो बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन इनके बारे में कम लोगों को पता है।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

हिम्मत हो तो ऐसी! आधा शरीर काम नहीं करता, फिर भी 52 वर्षीय वीणा देवी करती हैं डिलीवरी
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद