दो साल से दिव्यांग भतीजी को बना रहा था हवस का शिकार, इशारों से बताई चाचा की करतूत तो खुल गई पोल

एक युवक ने अपनी ही दिव्यांग भतीजी को हवस का शिकार बना डाला। यही नहीं दो साल तक चाचा की हैवानियत सहने के बाद दिव्यांग ने इशारों से चाचा की पूरी करतूत अपने परिजनों को बताई तो पूरे मामले का खुलासा हो गया।

Ujjwal Singh | Published : Oct 13, 2022 11:28 AM IST

भिलाई(Chhattisgarh).  छत्‍तीसगढ़ के भिलाई में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी ही दिव्यांग भतीजी को हवस का शिकार बना डाला। यही नहीं दो साल तक चाचा की हैवानियत सहने के बाद दिव्यांग ने इशारों से चाचा की पूरी करतूत अपने परिजनों को बताई तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। मामला भिलाई हाउसिंग बोर्ड का बताया जा रहा है। 

आरोपित युवक का नाम मोहम्मद असलम खान है वह हाऊसिंग बोर्ड भिलाई में रहता है। पुलिस के मुताबिक आरोपित की उम्र 40 साल है। वह अपने मोहल्ले में रहने वाली दिव्यांग से 2020 से दुष्कर्म कर रहा था। आरोपित को जब भी मौका मिलता वह पीड़िता के घर पहुंच जाता, तथा उसके साथ दुष्कर्म करता था। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता। परिजनों के पूछे जाने पर पीड़िता ने इशारों में पूरी बात बताई।

Latest Videos

डरी-सहमी रहती थी दिव्यांग लड़की 
परिजनों ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ दिनों से पीड़िता डरी-सहमी सी रहती थी। कई बार घर के लोगों द्वारा उससे इसका कारण जानने की कोशिश भी की गई, लेकिन उसने किसी को कुछ नहीं बताया। कुछ दिनों बाद दोबारा परिजनों से उससे प्यार से पूछा तो उसने इशारों में रिश्ते में चाचा लगने वाले युवक की सारी करतूत बयां कर दी। जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे और युवक की सारी कारस्तानी पुलिस को बताते हुए कम्प्लेन दर्ज करवाया।

पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार 
पुलिस ने भी जब दिव्यांग लड़की से पूछताछ की तो उसने इशारों में ही अपने साथ हुई सारी घटना के संकेत दे दिए। उसके बाद पुलिस ने आरोपित मोहम्मद असलम को धारा 376, 506 तथा पाक्सो एक्ट की धारा 5, 6, 5 के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

राहुल गांधी ने पेंटर और कुम्हार से की मुलाकात, दिवाली पर शेयर किया यादगार वीडियो
Bhai Dooj 2024 Tilak: भाई को तिलक करते समय दूज पर इन चीजों का रखें ध्यान
'जैसे को तैसा जवाब देना पड़ेगा' CM Yogi Adityanath ने क्यों बजरंगबली को किया याद
Bhai Dooj 2024: कब है भाईदूज का पर्व, जानें कथा और शुभ मुहूर्त
हरियाणा में जलेबी निकालते दिखे सीएम नायब सैनी #Shorts #nayabsinghsaini