
भिलाई(Chhattisgarh). छत्तीसगढ़ के भिलाई में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी ही दिव्यांग भतीजी को हवस का शिकार बना डाला। यही नहीं दो साल तक चाचा की हैवानियत सहने के बाद दिव्यांग ने इशारों से चाचा की पूरी करतूत अपने परिजनों को बताई तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। मामला भिलाई हाउसिंग बोर्ड का बताया जा रहा है।
आरोपित युवक का नाम मोहम्मद असलम खान है वह हाऊसिंग बोर्ड भिलाई में रहता है। पुलिस के मुताबिक आरोपित की उम्र 40 साल है। वह अपने मोहल्ले में रहने वाली दिव्यांग से 2020 से दुष्कर्म कर रहा था। आरोपित को जब भी मौका मिलता वह पीड़िता के घर पहुंच जाता, तथा उसके साथ दुष्कर्म करता था। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता। परिजनों के पूछे जाने पर पीड़िता ने इशारों में पूरी बात बताई।
डरी-सहमी रहती थी दिव्यांग लड़की
परिजनों ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ दिनों से पीड़िता डरी-सहमी सी रहती थी। कई बार घर के लोगों द्वारा उससे इसका कारण जानने की कोशिश भी की गई, लेकिन उसने किसी को कुछ नहीं बताया। कुछ दिनों बाद दोबारा परिजनों से उससे प्यार से पूछा तो उसने इशारों में रिश्ते में चाचा लगने वाले युवक की सारी करतूत बयां कर दी। जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे और युवक की सारी कारस्तानी पुलिस को बताते हुए कम्प्लेन दर्ज करवाया।
पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
पुलिस ने भी जब दिव्यांग लड़की से पूछताछ की तो उसने इशारों में ही अपने साथ हुई सारी घटना के संकेत दे दिए। उसके बाद पुलिस ने आरोपित मोहम्मद असलम को धारा 376, 506 तथा पाक्सो एक्ट की धारा 5, 6, 5 के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।