नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ के लिए खोला सौगातों का पिटारा, कहा-5 साल में अमेरिका जैसी सड़कें दूंगा, बताए सफल मंत्र

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ में 9,240 करोड़ रुपये की कुल लागत वाली 33 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास। साथ राज्य की जनता और सरकार से वादा किया कि वह 5 साल के अंदर अमेरिका जैसी सड़के बनाकर देंगे।

Asianet News Hindi | Published : Apr 21, 2022 12:00 PM IST

रायपुर (छत्तसीगढ़). केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस वक्त छत्तसीगढ़ की राजधानी रायपुर के दौरे पर हैं। गुरुवार सुबह उन्होंने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की और यहां उन्होंने यहां पर 9240 करोड़ के 1017 किलोमीटर की 33 रोड परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान गडकरी ने कहा-अगर यहां के मुख्यमंत्री हमारा साथ दें तो 5 साल में अमेरिका जैसी सड़कें बनकर देंगे। छत्तीसगढ़ में 2024 तक एक लाख करोड़ की रोड बनाएंगे।

गडकरी ने अपने दफ्तर में चिपका रखी है अमेरिकी राष्ट्रपति की फोटोज
नितिन  गडकरी ने कहा-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार छत्तीसगढ़ की समृद्धि और विकास को सुनिश्चित करने के लिए नियोजित दिशा में अग्रसर है। हम आने वाले 5 साल में छत्तीसगढ़ में ऐसी रोड बनवा देंगे जो अमेरिका को टक्कर देंगी। गडकरी ने  यहां तक कहा कि मैंने तो अपने कार्यालय में अमेरिकी राष्ट्रपति केनेडी की कही एक बात को चिपका कर रखा है। क्योंकि वह कहते थे कि अमेरिका धनवान है, इस वजह से वहां की रोड अच्छी नहीं है, बल्कि रोड अच्छी है इस वजह से अमेरिका धनवान है।

गडकरी ने राज्य के आगे बढ़ने के बाताए मंत्र
आगे बोलते हुए गडकरी ने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आग्रह करते हुए कहा कि जमीन और फॉरेस्ट क्लीयरेंस के मामलों को आप जितनी जल्दी आगे बढ़ाते जाएंगे, मैं वादा करता हूं कि उतना ही तेज आपके राज्य में सड़कों का जाल बिछा दूंगा। तीन साल के अदंर  यानि साल 2024 तक NHAI के तरफ से आपके राज्य को एक लाख करोड़ की सड़कें बनाकर दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य को आगे बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण है पानी, पावर कम्युनिकेशन, और ट्रांसपोर्ट, अगर इन बातों को ध्यान रखा जाए तो कोई भी स्टेट तरक्की करते जाएगा। नितिन गडकरी ने कहा- छत्तीसगढ़ लगातार प्रगति और विकास की दौड़ में तेजी से बढ़ रहा है। देश में खनिज संपत्ति सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ में है। इन खनिज सम्पदाओं का वैल्यू एडिशन होगा तो विकास में और गति आएगी।
 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में तोड़फोड़, CCTV दिखाकर Atishi ने खोला हर एक राज
सिक्किम में जारी कुदरत का कहर, बारिश और भूस्खलन ने सब किया तबाह, लाचुंग में दिखा ऐसा हाल
Delhi Water Crisis : पानी की समस्या को लेकर 'मटका फोड़' प्रदर्शन, मनोज तिवारी हुए शामिल
Jyotiraditya Scindia ने मंच से जमकर की मध्य प्रदेश सीएम Mohan Yadav की तारीफ, सुनिए क्या कहा
'भारत में EVM एक ब्लैक बॉक्स, किसी को जांच की इजाजत नहीं' Rahul Gandhi ने उठाया सवाल