
रायपुर. (छत्तसीगढ़). रायपुर महिला जेल मे धोखाधड़ी के आरोप में बंद एक जालसाज महिला रात करीब रात करीब साढ़े तीन बजे महिला आरक्षकों की आंखों में धूल झोंकर थाने से फरार हो गई। हालांकि जानकारी लगते ही दूसरे दिन पुलिस ने उसको बिलासपुर के एक रिश्तेदार के घर से हिरासत में ले लिया।
इतनी शातिर निकली ये महिला
दरअसल, पुलिस ने मंगलवार को बर्खास्त आरक्षक इमरान कादरी और उसकी पत्नी विशाखा और एक दोस्त साहबुद्दीन को दुर्ग के सराफा कारोबारी आदर्श जैन की शिकायत पर धोखाधड़ी के आरोप गिरफ्तार किया था। जहां महिला आरोपी को रायपुर की महिला थाने में रखा गया था। लेकिन वह इतनी शातिर निकली की उसने तीन लेडी कांस्टेबलों की आंखों में धूल झोंकर थाने के शटर गेट पर लगे ताले को खोला और भाग गई।
तीनों पर लगे हा ये आरोप
दुर्ग टीआई बीएस कुशवाह ने बताया कि तीनों शहर के सोने-चांदी के कारोबारी आदर्श से जालसाजी के आरोप में पकड़ा था। तीनों ने 10 नवंबर के दिन व्यपारी से फोन पर अपने जेवर बेचने की बात की। फिर दूसरे दिन वह अपने जेवर लेकर दुकानदार को देने के लिए आ गए। कारोबारी ने आरोपियों को तीन लाख रुपए एडवांस दे दिया। इसके बाद जब व्यवसायी ने आभूषणों की जांच कराई तो वह नकली निकले।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।