पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर रात साढ़े 3 बजे अंजाम दे गई ये महिला, देखती रह गईं लेडी कांस्टेबल

पुलिस ने मंगलवार को बर्खास्त आरक्षक इमरान कादरी और उसकी पत्नी विशाखा और एक दोस्त साहबुद्दीन को दुर्ग के सराफा कारोबारी आदर्श जैन की शिकायत पर धोखाधड़ी के आरोप गिरफ्तार किया था। जहां महिला आरोपी को रायपुर की महिला थाने में रखा गया था।

Asianet News Hindi | Published : Nov 14, 2019 9:37 AM IST / Updated: Nov 14 2019, 06:21 PM IST


रायपुर. (छत्तसीगढ़). रायपुर महिला जेल मे धोखाधड़ी के आरोप में बंद एक जालसाज महिला रात करीब रात करीब साढ़े तीन बजे महिला आरक्षकों की आंखों में धूल झोंकर थाने से फरार हो गई। हालांकि जानकारी लगते ही दूसरे दिन पुलिस ने उसको बिलासपुर के एक रिश्तेदार के घर से हिरासत में ले लिया।

इतनी शातिर निकली ये महिला
दरअसल, पुलिस ने मंगलवार को बर्खास्त आरक्षक इमरान कादरी और उसकी पत्नी विशाखा और एक दोस्त साहबुद्दीन को दुर्ग के सराफा कारोबारी आदर्श जैन की शिकायत पर धोखाधड़ी के आरोप गिरफ्तार किया था। जहां महिला आरोपी को रायपुर की महिला थाने में रखा गया था। लेकिन वह इतनी शातिर निकली की उसने तीन लेडी कांस्टेबलों की आंखों में धूल झोंकर थाने के शटर गेट पर लगे ताले को खोला और भाग गई।

Latest Videos

तीनों पर लगे हा ये आरोप
दुर्ग टीआई बीएस कुशवाह ने बताया कि तीनों शहर के सोने-चांदी के कारोबारी आदर्श से जालसाजी के आरोप में पकड़ा था। तीनों ने 10 नवंबर के दिन व्यपारी से फोन पर अपने जेवर बेचने की बात की। फिर दूसरे दिन वह अपने जेवर लेकर दुकानदार को देने के लिए आ गए। कारोबारी ने आरोपियों को तीन लाख रुपए एडवांस दे दिया। इसके बाद जब व्यवसायी ने आभूषणों की जांच कराई तो वह नकली निकले। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।