महिला को सम्मोहित कर किया अपने वश में, फिर दी सवा लाख की ठगी को अंजाम

खुद को भूखा बताकर आरोपी लगे थे गिड़गिड़ाने। महिला को आ गई दया। बातों-बातों में उतरवा लिए गहने।
 


रायपुर: बाजार में खरीदारी करने आई महिला से दो ठगों ने सवा लाख के जेवरों की ठगी कर ली। ठगों ने महिला को अकेली पाकर घटना को अंजाम दिया। घटना गोलबाजार क्षेत्र की है। जांच में पता चला है कि पीड़ित महिला दंतेवाड़ा के एक प्राइवेट स्कूल में प्रिंसीपल है। उनकी बेटियां रायपुर के डंगनिया में रहती हैं और वह उनसे मिलने रायपुर आई थी।

हिप्नोटाइज कर उतरवाए गहने

Latest Videos

 शुक्रवार शाम को महिला त्योहार के लिए खरीदारी करने गोलबाजार पहुंची। वहां उसे 25-30 वर्ष के दो युवक मिले। दोनों ने महिला से सहानुभूति पाने के लिए भूखे होने का नाटक किया और कुछ खिलाने की डिमांड की। साथ ही यह भी कहा कि
उनके पास कुछ खाना खाने के लिए पैसे भी नहीं है। महिला को युवकों पर दया आ गई और वह उन्हें नाश्ता करवाने ले गई। नाश्ते की टेबल पर बैठते ही दोनों युवक महिला से इधर-उधर की बात करने लगे और उसे अपने वश में कर  हिप्नोटाइज कर लिया । बातचीत के दौरान युवकों ने महिला से उसका जेवर दिखाने को कहा। महिला ने बातों में आकर पहले चेन उतारी और फिर कंगन।  नाश्ता करने के बाद, महिला ने पैसे निकालकर एक युवक को पेमेंट करके आने के लिए कहा। युवक उठकर पेमेंट करने गया। इतने में दूसरा युवक पानी पीने का बोलकर गया और देखते ही देखते दोनों गायब हो गए। जब महिला के उपर से सम्मोहन का असर खत्म हुआ और उसे होश आया तबतक बहुत देर हो चुकी थी। युवक जेवर लेकर फरार हो चुके थे। महिला का कहना है कि उन्हें क्या हो गया था उन्हें समझ नहीं आ रहा है। उन्होंने जेवर कब उतार दिए, उन्हें याद नहीं।


त्योहार पर होते हैं गिरोह सक्रिय 

पुलिस के अनुसार त्योहार के समय ऐसा करने वाले गिरोह सक्रिय हो जाते है। गिरोह इस तरह से लोगों को झांसे में लेकर हिप्नोटाइज करते हैं और उन्हें लूटते हैं। यह गिरोह मध्यप्रदेश, आंध्रा, कर्नाटक और महाराष्ट्र से आता है। गिरोह के सदस्य हिप्नोटाइज करने की कला में माहिर होते हैं और बहुत आसानी से लोगों को सम्मोहित कर लेते हैं। उनका तरीका ऐसा रहता है कि कुछ देर के लिए उनके सामने बैठा व्यक्ति सबकुछ भूल जाता है। वह वही करने लगता है जो वे लोग कहते हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts