सुसाइड करने 70 फिट ऊपर पेड़ पर चढ़ा युवक, ऐन वक्त पर एक 500 के नोट ने बचाई उसकी जान

छत्तीसगड़ में एक सुसाइड करने का अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक युवक आत्महत्या करने के लिए पेड़ पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा। पुलिस की समझदारी और एक 500 के नोट की वजह से उसकी जान बच गई।

जांजगीर. छत्तीसगड़ में एक सुसाइड करने का अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक युवक आत्महत्या करने के लिए पेड़ पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा। पुलिस की समझदारी और एक 500 के नोट की वजह से उसकी जान बच गई।

500  रुपए देख कर दिया मरना कैंसिल
दरअसल, यह मामला जांजगीर जिले में मंगलवार सुबह हुई। जब चंदन नाम का एक नौजवान मरने के लिए करीब 70 फिट ऊपर  पेड़ पर चढ़ गया। घरवाले उसको नीचे उतरने के लिए काफी देर तक मनाते रहे। लेकिन वह नहीं उतरा। फिर परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। पुलिसकर्मियों ने युवक को 500 रुपए का नोट दिखाकर उसे देने का वादा किया। इसके अलावा उसे दूसरी बातों में उलझा रखा। फिर कुछ देर बाद वह नीचे आ गया, जिसकी वहज से उसकी जान बच गई।

Latest Videos

घरवाले उसकी हरकतों से हो चुके हैं परेशान
पुलिस को अमर कुमार नाम के युवक ने बताया कि चंदन का उसका दूर का रिश्तेदार है। वह मानसिक रूप से प्रताड़ित है, उसकी वजह से सारे घरवाले परेशान रहते हैं। हालांकि चंदन का इलाज बिलासपुर के अस्पताल में चल रहा है। पहले की अपेक्षा अब वो ठीक है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा...' इशारों-इशारों में PM Modi ने केजरीवाल पर कसा सबसे बड़ा तंज
Mahakumbh 2025: चल रहीं थी महाकुंभ की महा तैयारियां! सुरक्षा की चिंता में प्रयागराज पहुंचे DGP
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 144 साल बाद बन रहा ये खास संयोग, इतिहास रचा जाएगा
Mahakumbh 2025: रोज 10 कप चाय और बाइक राइडिंग के शौकीन है 'चाय वाले बाबा', 41 साल से जारी मौन व्रत
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS