corona virus: ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच देश में वैक्सीनेशन 137.67 करोड़ पार हुआ

दुनिया में तेजी से फैलते कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन(corona virus new variant Omicron) के खतरे से निपटने देश में वैक्सीनेशन पर लगातार तेजी लाई जा रही है। देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान(nationwide vaccination campaign) के तहत अब तक 137.67 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं।

नई दिल्ली. देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान(nationwide vaccination campaign) के तहत अब तक 137.67 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। यह उपलब्धि ऐसे समय में हुई है, जब दुनिया में तेजी से फैलते कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन(corona virus new variant Omicron) के खतरे से निपटने तमाम देश वैक्सीनेशन पर जोर दे रहे हैं। बता दें कि ओमिक्रोन 100 से अधिक देशों में पहुंच चुका है। इस बीच एम्स प्रमुख डॉ. रणदीप गुलेरिया (AIIMS Chief Dr Randeep Guleria) ने चेतावनी जारी की है। ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए कई देशों में लॉकडाउन की शुरुआत हो चुकी है।

देश में वैक्सीनेशन की स्थिति
पिछले 24 घंटों में 15,82,079 वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 20 दिसंबर की सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 137.67 करोड़ (1,37,67,20,359) के अहम पड़ाव से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 1,44,91,123 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है। पिछले 24 घंटों में 6,563 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 3,41,87,017 हो गई है। नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 98.39% है। मार्च 2020 के बाद से ये अधिकतम है। पिछले 53 दिनों से लगातार 15,000 से कम दैनिक नए कोविड मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 6,563 नए मरीज सामने आए हैं।

Latest Videos

एक्टिव केस और टेस्टिंग
वर्तमान में 82,267 सक्रिय रोगी हैं। वर्तमान में ये सक्रिय मामले देश के कुल पुष्टि वाले मरीजों का 0.24 प्रतिशत हैं। यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। देश भर में जांच क्षमता का विस्तार लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 8,77,055 जांच की गई हैं। भारत ने अब तक कुल 66.51 करोड़ (66,51,12,580) जांच की गई हैं। 

देश भर में जांच क्षमता को बढ़ाया गया है, साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 0.60 प्रतिशत है जो पिछले 36 दिनों से लगातार 1% से कम बनी हुई है। दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 0.75 प्रतिशत है। दैनिक सकारात्मकता दर पिछले 77 दिनों से 2 प्रतिशत से कम और लगातार 112 दिनों से दैनिक 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

राज्यों के पास 17.99 करोड़ से अधिक बिना इस्तेमाल डोज मौजूद
केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की 145.61 करोड़ से अधिक (1,45,61,51,715) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 17.99 करोड़ से अधिक (17,99,80,556) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है।

यह भी पढ़ें
Omicron से अलर्ट: आज से इन 6 एयरपोर्ट पर RT-PCR टेस्ट की प्री-बुकिंग अनिवार्य, जानिए कैसे करना होगी ये बुकिंग
Covid 19 : दुनियाभर में 8.65 अरब से अधिक लोगों को लग चुकी वैक्सीन; अमेरिका, ब्रिटेन सबसे ज्यादा प्रभावित
तेजी से फैलते ओमिक्रोन को लेकर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने किया आगाह; ब्रिटेन के बाद नीदरलैंड में क्रिसमस फीका

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News