चीन में कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 के फैलने से दुनियाभर में Alert, मोदी, उपराष्ट्रपति-स्पीकर तक ने पहना मास्क

 चीन में कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 (जिसे एक्सपर्ट ने BA.5.2.1.7 नाम दिया है) की एंट्री ने दुनियाभर को अलर्ट कर दिया है। यह वेरिएंट जिस तरह से चीन में फैला है, उसे देखते हुए भारत में भी अलर्ट है। संसद के शीतकालीन सत्र में पीएम मोदी से लेकर उपराष्ट्रपति-स्पीकर तक मास्क पहने दिखे।

नई दिल्ली. चीन में कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 (जिसे एक्सपर्ट ने BA.5.2.1.7 नाम दिया है) की एंट्री ने दुनियाभर को अलर्ट कर दिया है। यह वेरिएंट जिस तरह से चीन में फैला है, उसे देखते हुए भारत में भी अलर्ट है। हालांकि केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा-आज सदन अध्यक्ष ने अनुरोध किया था कि कोविड की स्थिति देखते हुए सभी सांसद मास्क पहन कर आएं, लेकिन विपक्ष ने ऐसा नहीं किया। ये उनकी मानसिकता दिखाता है। हम इसकी निंदा करते हैं। हम अनुरोध करते हैं कि सदन अध्यक्ष का सम्मान करने की परंपरा को वे आगे बढ़ाएं।


1. कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 का चीन के अलावा खतरा जापान, दक्षिण कोरिया और फ्रांस पर भी मंडराने लगा है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने स्प्ष्ट कर दिया है कि दुनियाभर से कोरोना के अंत की घोषणा अभी नहीं की जा सकती है।

Latest Videos

2. हालांकि भारत में इसे लेकर फिलहाल कोई बड़ा खतरा नहीं है। एम्स, दिल्ली के एक्स डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया की मानें, तो कोरोना महामारी को करीब 3 साल हो चुके हैं, ऐसे में भारत में नेचुरल इंफेक्शन और वैक्सीन कवरेज हाई रेट के कारण चीन जैसी स्थिति नहीं बनेगी।

3. वहीं, दैनिकभास्कर को दिए एक इंटरव्यू में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि बेशक भारत को घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन गंभीरता बेहद जरूरी है। हमें अब हर स्तर पर सतर्क रहना होगा। पिछली बार भी हमने बाकी देशों के मुकाबले कोविड को बेहतर तरीके से हैंडल किया था। हमारे पास अनुभव है इसलिए इस बार भी अच्छे से हैंडल कर लेंगे। हम वायरस को ट्रैक कर रहे हैं। एयरपोर्ट पर जांच शुरू करने का फैसला इसी वजह से किया गया है। 

4. 22 दिसंबर को संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पीएम और कई सांसद मास्क पहने दिखे। इससे यह नजर आता है कि सरकार कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर कितनी गंभीर है।

5. कोरोना वायरस को लेकर ताजा चिंताओं के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को सांसदों को मास्क पहनने और कोविड-उपयुक्त व्यवहार(Covid-appropriate behaviour) के बारे में जागरुकता फैलाने की सलाह दी।

6. बिड़ला खुद मास्क पहनकर सदन में आए और कहा कि कुछ देशों में कोविड के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने तुरंत कदम उठाए हैं और लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने और कोविड संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है। उन्होंने सदस्यों से कहा, "हमें महामारी के पिछले रुझानों को ध्यान में रखते हुए सतर्क रहना चाहिए।"

7. लोकसभा स्पीकर ने कहा कि लोकसभा चैम्बर के एंट्री पॉइंट्स पर सांसदों के लिए मास्क उपलब्ध कराए गए हैं और उन सभी को एक पहनना चाहिए।

8. सरकार ने बुधवार को लोगों को वैक्सीन लगवाने और मास्क लगाने की सलाह दी। इसने यह भी कहा कि चीन और अन्य देशों से आने वाले यात्रियों के लिए हवाई अड्डों पर रैंडम सैंपल टेस्टिंग की जाएगी।

9. सांसदों के अलावा संसद के शीतकालीन सत्र को कवर करने वाले पत्रकारों को भी मास्क बांटे गए। सूत्रों ने बताया कि लोकसभा सचिवालय ने कर्मचारियों से मास्क पहनने और दूरी के नियमों का पालन करने को कहा है।

10. भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "हमें लोकसभा चैम्बर में प्रवेश करने से पहले मास्क पहनने के लिए कहा गया था। हम इस कदम का स्वागत करते हैं। लोकसभा सचिवालय ने सदस्यों के लिए पर्याप्त मास्क उपलब्ध कराने की व्यवस्था की थी।"

11. पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि वह मास्क पहनकर आए थे और यह जानकर खुशी हुई कि बिड़ला ने भी सदस्यों से मास्क लगाने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा, "स्पीकर की सलाह से पहले भी सदस्य मास्क पहने हुए थे। यह एक स्वस्थ संकेत है और लोगों को अच्छा संकेत देता है कि सांसदों ने मास्क पहनना शुरू कर दिया है और उन्हें भी इसका पालन करना चाहिए।" 

12. राज्यसभा के सभापति और भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़( Rajya Sabha Chairman and Vice President of India Jagdeep Dhankhar) ने भी दुनिया में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुरुवार को सांसदों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन करने को कहा। 

13. जब सदन की बैठक हुई, तो धनखड़ ने दूसरे देशों में बढ़ते कोविड मामलों का जिक्र किया। धनखड़ ने कहा, "मैं सभी सदस्यों से आग्रह करता हूं कि वे दुनिया में बढ़ते कोविड मामलों के बारे में अतिरिक्त सतर्क रहें।" यह हमारा प्रबल कर्तव्य है कि हम अपने देशवासियों के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत करें।"

14. उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत सरकार, डॉक्टरों, हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स और सेनिटेशन वर्कर्स के समन्वित प्रयासों के कारण अतीत में कोविड-19 की चुनौतियों से उबर चुका है। रिकॉर्ड समय में दो अरब से अधिक मुफ्त कोविड वैक्सीन की छोज दी गई, जो दुनिया में एक बेजोड़ उदाहरण है। इसके अलावा, इन्हें डिजिटल रूप से रिकॉर्ड किया गया और सर्टिफिकेट जारी किए गए।

15. धनखड़ ने कहा, "मैं आप सभी से सदन के अंदर भी मास्क पहनने का आग्रह करता हूं।"  धनखड़ गुरुवार को मास्क लगाकर सदन में आए थे। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को भी प्रश्नकाल के दौरान अपनी अगली पंक्ति की सीट पर एक पहने हुए देखा गया था।

16.लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा-पिछले कुछ दिनों से दुनिया में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन भारत में मामले कम हो रहे हैं। हम चीन में बढ़ते कोविड मामलों और इससे होने वाली मौतों पर नजर रखे हुए हैं। कोविड-19 महामारी के प्रबंधन में स्वास्थ्य विभाग काफी सक्रिय रहा है। केंद्र सरकार ने महामारी के खिलाफ लड़ाई में राज्यों को वित्तीय सहायता प्रदान की है। अब तक 220 करोड़ कोविड वैक्सीन शॉट दिए जा चुके हैं। हम वैश्विक कोविड स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उसी के अनुसार कदम उठा रहे हैं। कोविड-19 के नए प्रकार की समय पर पहचान करने के लिए राज्यों को जीनोम-सीक्वेंसिंग बढ़ाने की सलाह दी जाती है।

यह भी पढ़ें
चीन में coronavirus: अंतिम संस्कार के लिए भी देनी पड़ रही रिश्वत, वर्ना लंबी लाइन
कोचिंग कैपिटल कोटा में क्यों सुसाइड कर रहे स्टूडेंट्स, बच्चों को टेंशन फ्री करने अब ये तरीके अपनाए जा रहे हैं
भारत में कोरोना नहीं ढा सकता चीन जैसा कहर, टीकाकरण और हर्ड इम्यूनिटी समेत ये हैं तीन मुख्य वजह

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News