कोविड वैक्सीन लगवाने CoWIN App पर रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है, केंद्र ने SC को दी जानकारी

Published : Feb 07, 2022, 03:12 PM ISTUpdated : Feb 07, 2022, 03:30 PM IST
कोविड वैक्सीन लगवाने CoWIN App पर रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है, केंद्र ने SC को दी जानकारी

सार

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कोरोना संक्रमण (corona virus) के खिलाफ भारत में जारी दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान(vaccination campaign) से जुड़ी एक महत्वपूर्ण बात स्पष्ट की है। केंद्र ने कहा है कि वैक्सीन लगवाने कोविन एप(CoWIN Application) पर रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है।

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण (corona virus) के खिलाफ भारत में जारी दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान(vaccination campaign) को लेकर अकसर कई तरह की बातें सामने आती रही हैं। इनमें से एक यह भी है कि वैक्सीनेशन करवाने रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। इसे लेकर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि वैक्सीन लगवाने कोविन एप(oWIN Application) पर रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है। रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड के अलावा 9 अन्य तरह के पहचान पत्रों(identity cards) जैसे- ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, मतदाता कार्ड, राशन कार्ड आदि का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें-Coronavirus: संक्रमण के ग्राफ में बड़ी गिरावट, बीते दिन मिले सिर्फ 83 हजार केस; वैक्सीनेशन 169.63 Cr के पार

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र ने कही ये बात
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता से जुड़ी एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रही थी। इसमें परिवार कल्याण मंत्रालय ने न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ को यह जानकारी दी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह सुनिश्चित होना चाहिए कि आधार कार्ड न होने पर कोई वैक्सीन से वंचित नहीं रहे। इस संबंध में याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एक अक्टूबर को केंद्र सरकार को नोटिस देकर जवाब प्रस्तुत करने को कहा था। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि बिना आईडी कार्ड के लगभग 87 लाख लोगों को टीका लगाया गया है।

यह भी पढ़ें-Australia खोलेगा अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को, देश की 95 प्रतिशत आबादी को Covid Vaccine का डबल डोज लगा

याचिका में कहा गया था
याचिका में कहा गया था कि कोविन एप पर सिर्फ आधार कार्ड को प्राथमिकता दी जा रही है। कई लोगों को आधार कार्ड नहीं होने पर वैक्सीन नहीं लगाई गई। इस मामले की सुनवाई के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रमुख सचिव को एक पत्र लिखा है, इसमें महाराष्ट्र में निजी टीकाकरण केंद्र के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया है, जहां पासपोर्ट आईडी होने पर भी याचिकाकर्ता को वैक्सीन नहीं लगाई गई थी। 

यह भी पढ़ें-दिल्ली सहित कई राज्य फिर गुलजार : आज से फिर खुले 9-12th तक के स्कूल और जिम; जानिए क्या है गाइडलाइन

हालांकि सरकार पहले ही इस बारे में क्लियर कर चुकी थी
जब कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन शुरू हुए थे, तभी स्पष्ट किया जा चुका था कि आधार कार्ड के अलावा किसी अन्य वैलिड आईडी भी मान्य होगी। Co-Win चीफ आर शर्मा ने अप्रैल, 2021 में बताया था कि cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। इसका वैरिफिकेशन कराना होगा। साथ ही आधार कार्ड, पैन कार्ड या अन्य किसी वैलिड फोटो पहचान पत्र के आधार पर इसे सम्मिट करना होगा। फिर पिनकोड डालकर आपको वैक्सीनेशन की जगह यानी सेंटर, तारीख और समय बताना होगा। एक मोबाइल ने अधिकतम 4 लोग रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अगर आप  cowin ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराए बिना भी वैक्सीनेशन सेंटर जाते हैं, तब भी आपको वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए आपको अपने साथ फोटो पहचान पत्र लेकर जाना होगा, जिसमें जन्मतिथि लिखी हो।

यह भी पढ़ें-Fake News:फरवरी के अंत तक कोरोना वैक्सीन के 50 लाख डोज बेकार हो जाएंगे; ऐसे होती है मॉनिटरिंग

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Nitin Nabin: मोदी ने कराया BJP के बॉस का मुंह मीठा, नितिन नबीन के पदभार ग्रहण की खास तस्वीरें
Nitin Nabin: बीजेपी बॉस के घर में चलता है अलग सिस्टम, पत्नी ने बताया क्यों नहीं होता झगड़ा