coronavirus:23 राज्यों में ओमिक्रोन के केस 1431 हुए, आज से बच्चों की वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन (new variant Omicron) देश के 23 राज्यों तक फैल गया है। अब तक 1431 केस सामने आ चुके हैं। इसमें सबसे अधिक महाराष्ट्र में 454 मामले आ चुके हैं। संक्रमण रोकने की दिशा में वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 145.16 करोड़ पार कर गया है।

नई दिल्ली.महाराष्ट्र कोरोना का नए वैरिएंट ओमिक्रोन (new variant Omicron) का हॉटस्पॉट बनकर उभरा है। यहां अब तक 454 मामले आ चुके हैं, जबकि देश के 23 राज्यों में  अब तक 1431 केस हो चुके हैं। WHO भारत में कोरोनी की सुनामी की चेतावनी दे चुका है। इस दिशा में वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। यह अच्छी बात है कि देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा लगातार तेजी से आगे बढ़ रहा है।  देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 145.16 करोड़ पार कर गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया(Dr Mansukh Mandaviya) ने tweet करके लिखा-बच्चे सुरक्षित, तो देश का भविष्य सुरक्षित! नववर्ष के अवसर पर आज से 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के #COVID19 टीकाकरण हेतु COWIN पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन शुरू किए जा रहे हैं। मेरा परिजनों से आग्रह है की पात्र बच्चों के टीकाकरण हेतु उनका रजिस्ट्रेशन करें।

Latest Videos

राज्यों के पास 19.52 करोड़ से अधिक डोज मौजूद
भारत सरकार के (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 151.70 करोड़ (1,51,70,64,205) से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं। 19.52 करोड़ से अधिक (19,52,96,356) COVID वैक्सीन की शेष और अप्रयुक्त खुराक अभी भी इनके पास मौजूद हैं, जिन्हें लगाया जाना है।

देश में कोरोना संक्रमण, रिकवरी और वैक्सीनेशन की मौजूदा स्थिति
पिछले 24 घंटों में 58,11,487 वैक्सीन खुराक के साथ भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक 145.16 करोड़ (1,45,16,24,150) से अधिक हो गया है। यह 1,55,02,407 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। पिछले 24 घंटों में 8,949 मरीज ठीक हुए हैं और स्वस्थ होने वाले रोगियों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या अब 3,42,75,312 है। नतीजतन, भारत की रिकवरी रेट 98.32 है। पिछले 187 दिनों में 50,000 से कम दैनिक नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 22,775 नए मामले सामने आए हैं। भारत में एक्टिव केस 1,04,781 हैं। सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.30% हैं। देश भर में परीक्षण क्षमता का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 11,10,855 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 67.89 करोड़ (67,89,89,110) कुल परीक्षण किए हैं।

ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
तीन जनवरी से बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है। इसके लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हुए। 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी। फिलहाल कोवैक्सीन ही लगाई जाएगी।

यह भी पढ़ें
ओमिक्रोन को लेकर WHO ने किया अलर्ट, दुनियाभर में एक हफ्ते में 11% केस बढ़े, भारत में तीसरी लहर का खतरा
Omicron: दक्षिण अफ्रीका से टला खतरा; कर्फ्यू हटाया गया; जानिए नए साल में अपने देश में कहां-क्या स्थिति
Omicron : अमेरिका में बच्चों में तेज हुआ संक्रमण, भारत में 15-18 साल वालों के वैक्सीनेशन से पहले बढ़ी चिंता

 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन