corona virus: राहत की खबर, 10 हजार से नीचे आए कोरोना केस; वैक्सीनेशन 177.50 करोड़ के पार

Coronavirus Latest Update: देश में कोरोना संक्रमण(corona virus) के नए मामले लगातार कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में सिर्फ 8 हजार नए केस मिले हैं। देश में एक्टिव केस 0.24% बचे हैं। रिकवरी रेट 98.56 प्रतिशत है। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 177.50 करोड़ को पार कर गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 28, 2022 3:55 AM IST / Updated: Feb 28 2022, 10:30 AM IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण(corona virus) के नए मामले लगातार कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में सिर्फ 8 हजार नए केस मिले हैं।  जबकि इससे पहले के दिनों में क्रमश: 10,273, 11 हजार, 13 हजार, 14 हजार, 15 हजार,13 हजार और 16 हजार केस सामने आए थे।  देश में एक्टिव केस 0.24% बचे हैं। रिकवरी रेट 98.56 प्रतिशत है। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 177.50 करोड़ को पार कर गया है। 

corona latest update: देश में वैक्सीनेशन
पिछले 24 घंटों में लगभग 5 लाख (4,90,321) वैक्सीन खुराक के साथ भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार 177.50 करोड़ (1,77,50,86,335) से अधिक हो गया है। यह 2,03,49,590 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।

Latest Videos

देश में रिकवरी और नए मरीज
पिछले 24 घंटों में 16,765 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या (महामारी की शुरुआत के बाद से) अब 4,23,07,686 हो गई है। नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 98.56 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में 8,013 नए मामले सामने आए।

देश में एक्टिव केस और टेस्टिंग
भारत का सक्रिय केसलोड(एक्टिव केस) वर्तमान में 1,02,601 पर है। सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.24% हैं। देश भर में परीक्षण क्षमता का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 7,23,828 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 76.74 करोड़ (76,74,81,346) कुल परीक्षण किए हैं। जबकि पूरे देश में परीक्षण क्षमता को बढ़ाया गया है, देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 1.17% है और दैनिक सकारात्मकता दर 1.11% बताई गई है।

राज्यों के पास 12.89 करोड़ से अधिक डोज उपलब्ध
राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को अब तक सरकार के माध्यम से 175.86 करोड़ (1,75,86,44,620) से अधिक टीके की खुराक प्रदान की जा चुकी है। भारत का (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से यह सप्लाई कर रहा है। 12.89 करोड़ से अधिक (12,89,25,601) शेष और अप्रयुक्त COVID वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें इस्तेमाल किया जाना है।

यह भी पढ़ें
भारी बर्फबारी के बीच हिमालय के दुर्गम गांव में फंसा हुआ था बीमार बुजुर्ग, पुलिसवालों ने लगा दी जान की बाजी
Covid 19 Weekly Trend : पिछले एक हफ्ते में दुनिया भर में 15 फीसदी, भारत में 51 फीसदी कम हुए नए मामले
दिल्ली को वायु प्रदूषण से राहत, लेकिन अब धूलभरी आंधियों ने बिगाड़ी मुंबई की हवा; जानिए क्या है इसकी वजह

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले