सार
Coronavirus Latest Update : भारत में पिछले सात दिनों में 93,039 नए मामले सामने आए, जबकि इससे एक हफ्ते पहले सात दिनों में 191,052 नए मरीज मिले थे। इसी तरह पिछले सात दिनों में 1,821 मौतें हुईं, जबकि उससे एक हफ्ते पहले 7 दिनों में 3,270 मौतें हुई थीं। दुनियाभर के आंकड़े देखें तो पिछले एक हफ्ते में 10,922,188 मामले सामने आए, जबकि इसके पिछले हफ्ते सात दिनों में 12,914,939 मामले सामने आए थे।
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की तीसरी लहर (Coronavirus Third wave) की रफ्तार पूरी दुनिया में धीमी पड़ रही है। पिछले एक हफ्ते में दुनियाभर में 15 फीसदी तो भारत में नए मामलों में 51 फीसदी की कमी आई है। देश में मौतें 44 प्रतिशत कम हुई हैं। पिछले चौबीस घंटे में देश में 10,273 नए मामले सामने आए हैं। अब देश में पॉजिटिविटी रेट एक फीसदी पर आ गया है।
पिछले सात दिनों में 93 हजार नए मामले
वर्ल्डोमीटर (www.worldometers.info) के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले सात दिनों में 93,039 नए मामले सामने आए, जबकि इससे एक हफ्ते पहले सात दिनों में 191,052 नए मरीज मिले थे। इसी तरह पिछले सात दिनों में 1,821 मौतें हुईं, जबकि उससे एक हफ्ते पहले 7 दिनों में 3,270 मौतें हुई थीं। दुनियाभर के आंकड़े देखें तो पिछले एक हफ्ते में 10,922,188 मामले सामने आए, जबकि इसके पिछले हफ्ते सात दिनों में 12,914,939 मामले सामने आए थे। विश्व भर में पिछले एक हफ्ते में 58,791 मौतें हुईं, जबकि इससे पहले एक हफ्ते में 69,826 मौतें हुई थीं। जिन देशों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आ रहे थे, उनके लिहाज से भारत में अब नए मामलों और मौतों का ग्राफ सबसे तेजी से नीचे गिर रहा है।
नए मामलों से दोगुने ठीक हो रहे
रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे में देश में 10,273 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 20,439 लोगों ने महामारी को मात दी। इस दौरान देश में 243 लोगों की कोविड 19 से मौत हुई। देश का पॉजिटिविटी रेट गिरकर 1 फीसदी पर आ गया है। अभी देश में कुल 1,11,472 एक्टिव केस हैं, जबकि कुल 4,22,90,921 लोग महामारी से ठीक हुए हैं। देश में कुल 5,13,724 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। अब तक वैक्सीन के 177 करोड़ से ज्यादा डोज लगाए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें 12 साल के बच्चों के लिए एक और स्वदेशी वैक्सीन, बायोलॉजिकल ई की कॉर्बेवैक्स को मिली इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी