सार

Covid 19 Vaccination in India : देश में कोरोना वायरस के मामले कम होने लगे हैं। सोमवार को पिछले 24 घंटे में 16 हजार मामले ही दर्ज किए गए। इस बीच एक और अच्छी खबर आई है। 12 से 18 उम्र वाले बच्चों के लिए पूरी तरह से स्वदेशी वैक्सीन कॉर्बेवैक्स (Corbevax) को इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मिल गई। 

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के कम होते मामलों के बीच सोमवार को एक और अच्छी खबर आई। दरअसल, महामारी से लड़ाई में भारत को एक और वैक्सीन मिल गई। भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने 12 से 18 साल के बच्चों के लिए कोविड– 19 वैक्सीन (Covid 19 Vaccine Corbevax) कॉर्बेवैक्स को मंजूरी दे दी। पूर्ण रूप से स्वदेशी यह वैक्सीन हैदराबाद की कंपनी बायोलॉजिकल ई लिमिटेड (Biological e ltd.) ने बनाई है। मंजूरी मिलने के बाद कंपनी ने कहा कि बायोलॉजिकल ई की कॉर्बेवैक्स वैक्सीन भारत की पहली स्वदेशी रूप से विकसित रिसेप्टर बाइंडिंग डोमेन (RBD) प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है। इस वैक्सीन को कोविड-19 के खिलाफ 12 से 18 वर्ष उम्र वर्ग के लिए भारत के दवा नियामक से आपातकालीन इस्तेमाल (EUA) की मंजूरी मिली है। 

28 दिन बाद लगेगी दूसरी डोज 
कॉर्बेवैक्स का इस्तेमाल कब से शुरू होगा, अभी यह जानकारी नहीं है, लेकिन सरकार ने इसकी 30 करोड़ डोज का ऑर्डर पहले ही दे दिया था। कंपनी को 1,500 करोड़ रुपए का एडवांस पेमेंट भी किया जा चुका है। इसकी दो डोज लगाई जाएंगी। पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाएगी। 

पहले वयस्कों को लगाने की मिली थी अनुमति 
इससे पहले कॉर्बेवैक्स को वयस्कों को लगाने की अनुमति मिली थी। इस अनुमति के बाद बायोलॉजिकल ई ने कुछ समय पहले ही 5 से 12 साल और 12 से 18 साल आयु वर्ग में इसका ट्रायल किया। इसी महीने टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) की बैठक में बच्चों पर कॉर्बेवैक्स के क्लीनिकल ट्रायल डेटा की समीक्षा की गई थी। संतुष्ट होने के बाद इसे मंजूरी दे दी गई। 

यह भी पढ़ें Corona Virus: संक्रमण के ग्राफ में जबर्दस्त गिरावट, बीते दिन मिले सिर्फ 16000 नए केस; रिकवरी रेट 98.33%

अभी किशोरों को सिर्फ कोवैक्सीन लग रही 
देश में अभी 15-17 साल के किशोरों को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) लगाई जा रही है। इसके अलावा प्रिकॉशन डोज (Precaution dose) के लिए भी इसी वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। 

देश में 175 करोड़ डोज लग चुके 
देश में अब तक वैक्सीन के 175 करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं। 77.59 करोड़ लोग पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुके हैं, जबकि 90 करोड़ लोगों को कम से कम एक डोज लग चुका है। 1.80 करोड़ लोगों को प्रिकॉशन डोज भी मिल चुका है।

यह भी पढ़ें Corona Virus: संक्रमण के ग्राफ में जबर्दस्त गिरावट, बीते दिन मिले सिर्फ 16000 नए केस; रिकवरी रेट 98.33%