- Home
- National News
- भारी बर्फबारी के बीच हिमालय के दुर्गम गांव में फंसा हुआ था बीमार बुजुर्ग, पुलिसवालों ने लगा दी जान की बाजी
भारी बर्फबारी के बीच हिमालय के दुर्गम गांव में फंसा हुआ था बीमार बुजुर्ग, पुलिसवालों ने लगा दी जान की बाजी
नई दिल्ली. एक के बाद एक बन रहे नये पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) के चलते पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश ने मौसम का मिजाज बिगाड़ रखा है। इसके असर से मैदानी इलाकों में भी बारिश हो रही है। ताजा पश्चिमी विक्षोभ के 28 फरवरी से पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करने की संभावना है। मौसम विभाग(IMD) ने अलर्ट किया है कि इसका असर अगले 3 दिनों तक बना रह सकता है। यानी जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के हिमालयीन क्षेत्रों में बर्फबारी होगी। वहीं, कई राज्यों में बारिश की संभावना है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बिहार और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है। एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण अंडमान सागर और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है। जानिए मौसम का हाल...

यह तस्वीर कश्मीर के कुपवाड़ा की है। यहां भारी बर्फबारी के चलते जाबरी गांव से एक बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया गया है। यहां कई गांवों में बिजली चली गई थी, जिसे बाद में बहाल किया गया।
फोटो क्रेडिट-KNS के twitter पेज @KNSKashmir से
स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, अगले 24 घंटों में इसी क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है। फोटो क्रेडिट- @koshurbyor twitter, सोनमर्ग-कश्मीर
मौसम विभाग(IMD) के अनुसार, उत्तरी छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। अगले 3 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश और हिमपात की गतिविधियां संभव हैं। फोटो क्रेडिट- @koshurbyor twitter, सोनमर्ग-कश्मीर
स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, 2 मार्च को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। पिछले 24 घंटों के दौरान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हुआ। जम्मू कश्मीर और लद्दाख में हल्की बारिश और हिमपात हुआ।
बीते दिन पंजाब, और हरियाणा के कुछ हिस्सों, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश, ओडिशा के आंतरिक हिस्सों और दक्षिण तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं।
फोटो क्रेडिट- @koshurbyor twitter, सोनमर्ग-कश्मीर
बीते दिन लक्षद्वीप और असम के पूर्वी हिस्सों में छिटपुट हल्की बारिश हुई। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।
यह तस्वीर कश्मीर के श्रीनगर की है। यहां भारी बर्फबारी के चलते ऐसा माहौल है।
फोटो क्रेडिट-@CCTVAsiaPacificChina
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.