coronavirus: आज से 15-18 साल की उम्र के बच्चों को लगेगी वैक्सीन, दुनिया में सबसे अधिक 65% वैक्सीनेशन भारत में

देश में तेजी से फैल रहे कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (new variant Omicron) के बीच भारत में वैक्सीनेशन तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज से 15-18 साल की उम्र तक के बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी। 10 करोड़ बच्चों का वैक्सीनेशन सोमवार से शुरू हो जाएगा। इसी बीच केंद्र सरकार ने उन खबरों को नकारा है, जिनमें कहा गया कि भारत में वैक्सीनेशन की रफ्तार कम है।

नई दिल्ली. देश में तेजी से फैल रहे कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (new variant Omicron) के बीच भारत में वैक्सीनेशन तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज से 15-18 साल की उम्र तक के बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी। 10 करोड़ बच्चों का वैक्सीनेशन सोमवार से शुरू हो जाएगा। कोविन पोर्टल के मुताबिक, रविवार रात तक 7.90 लाख बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।  दुनिया में सबसे अधिक वैक्सीनेशन भारत में हुआ है। यह 65% है।

मीडिया रिपोर्ट्स का यह दावा कि भारत टीकाकरण का लक्ष्य पाने से चूक गया है, पूरी तरह से भ्रामक है
एक अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी द्वारा हाल ही में प्रकाशित किये गए लेख में यह दावा किया गया है कि भारत टीकाकरण का लक्ष्य पाने से चूक गया है। यह खबर पूरी तरह से भ्रामक है और वास्तविक तथ्यों को प्रस्तुत नहीं करती है। केंद्र सरकार ने इसका खंडन किया है। वैश्विक महामारी कोविड-19(global pandemic covid-19) के खिलाफ लड़ाई में भारत का राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम काफी कम जनसंख्या के आधार वाले कई विकसित पश्चिमी देशों की तुलना में सर्वाधिक सफल और सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रमों में से एक रहा है।

Latest Videos

16 जनवरी, 2021 को राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत के बाद से भारत ने अपने पात्र नागरिकों को अब तक पहले टीके की 90 प्रतिशत डोज और दूसरे टीके की 65 प्रतिशत से अधिक डोज लगाई हैं। इस अभियान के दौरान भारत ने विश्व की तुलना में कई अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की हैं, जिसमें 9 महीनों से भी कम समय में 100 करोड़ से अधिक टीके लगाना और एक ही दिन में टीके की 2.51 करोड़ डोज देना तथा कई अवसरों पर प्रतिदिन 1 करोड़ टीके लगाना शामिल है। अन्य विकसित देशों की तुलना में, भारत ने अपने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 93.7 करोड़ (आरजीआई के अनुसार) पात्र वयस्क नागरिकों का कोविड टीकाकरण करने में उत्कृष्ट काम किया है।

जानिए किस देश में कितना वैक्सीनेशन
पात्र आबादी के लिए पहला टीका देने के मामले में संयुक्त राज्य अमेरिका ने केवल 73.2% आबादी को कवर किया है, जबकि ब्रिटेन ने अपनी 75.9% जनता को और फ्रांस ने 78.3% जनसंख्या को टीका लगाया है वहीं स्पेन ने अपनी आबादी का 84.7% हिस्सा कवर किया है। भारत पहले ही कोविड-19 के खिलाफ टीके की पहली खुराक देने के साथ 90% पात्र आबादी को टीका लगा चुका है।

इसी तरह से टीकों की दूसरी खुराक देने के विषय में यह कहा जा सकता है कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने अपनी आबादी का केवल 61.5% हिस्सा ही कवर किया है, जबकि ब्रिटेन ने अपनी 69.5% जनसंख्या को टीका लगाया है और फ्रांस ने 73.2% आबादी को कवर किया है वहीं स्पेन ने अपनी 81% जनता का टीकाकरण किया है। भारत ने कोविड-19 के खिलाफ टीके की दूसरी खुराक देने के साथ 65% से अधिक पात्र आबादी को कवर कर लिया है।

भारत में 11 राज्यों में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन
भारत में 11 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों ने पहले ही टीकाकरण के दौरान पहली खुराक का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया है, जबकि 3 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों ने अब तक कोविड-19 के खिलाफ 100% पूर्ण टीकाकरण (पहली और दूसरी खुराक दोनों लगाना) हासिल कर लिया है। कई राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के द्वारा शत प्रतिशत टीकाकरण बहुत जल्दी ही पूरा करने की उम्मीद है।

भारत में घर-घर दस्तक मुहिम
एक राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण मुहिम यानी कि हर घर दस्तक अभियान 3 नवंबर, 2021 से लागू किया गया था, जिसके तहत घर-घर जाकर सभी छूटे हुए और शेष पात्र लाभार्थियों तक पहुंचना, जागरूकता फैलाना तथा उनका टीकाकरण करना शामिल है। इसके परिणामस्वरूप अभियान की शुरुआत के बाद से अब तक पहला टीका लगाने की कवरेज में 11.6% की बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि इसी अवधि के दौरान दूसरी डोज लगाने में 28.9% की वृद्धि हुई है।

दिसंबर 2021 में कोविड -19 मामलों की वैश्विक वृद्धि, ओमीक्रॉन वैरिएंट का पता लगने जिसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न (वीओसी) के रूप में वर्गीकृत किया गया है, वैज्ञानिक साक्ष्य, वैश्विक सर्वोत्तम प्रणालियों और "कोविड-19 वर्किंग ग्रुप" के "नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (एनटीएजीआई)" द्वारा इनपुट / सुझाव और साथ ही एनटीएजीआई की "स्थायी तकनीकी वैज्ञानिक समिति (एसटीएससी)" की बातों को ध्यान में रखते हुए 3 जनवरी, 2022 से शुरू होने वाले 15-18 वर्ष के किशोरों के कोविड-19 टीकाकरण की वैज्ञानिक प्राथमिकता तथा कवरेज को और अधिक परिष्कृत करने का निर्णय लिया गया है।

यह भी जानें
कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई को ज्यादा मजबूत करते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने दिसंबर 2021 में दो अतिरिक्त टीकों को मंजूरी प्रदान कर दी है। इनमें आपातकालीन स्थिति में सीमित इस्तेमाल के लिए बायोलॉजिकल-ई की कॉर्बेवैक्स वैक्सीन और एसआईआई का कोवोवैक्स टीका शामिल है। इसके साथ ही भारत में आपातकालीन स्थिति में सीमित उपयोग किए जाने वाले टीकों की संख्या 8 तक पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें
Omicron: दक्षिण अफ्रीका से टला खतरा; कर्फ्यू हटाया गया; जानिए नए साल में अपने देश में कहां-क्या स्थिति
ओमिक्रोन को लेकर WHO ने किया अलर्ट, दुनियाभर में एक हफ्ते में 11% केस बढ़े, भारत में तीसरी लहर का खतरा
Omicron : अमेरिका में बच्चों में तेज हुआ संक्रमण, भारत में 15-18 साल वालों के वैक्सीनेशन से पहले बढ़ी चिंता

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar