2-18 साल की उम्र पर कोवैक्सीन बेहद असरकारक, भारत बायोटेक ने किया सेकंड-थर्ड फेज की स्टडी के बाद खुलासा

भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (BBIL) ने शुक्रवार को एक बड़ा खुलासा किया है। BBIL ने कहा कि उसकी कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सिन(Covaxin) सेकंड और थर्ड फेज की स्टडी में बच्चों के ट्रीटमेंट(paediatric) से संबंधित मामलों में सुरक्षित, सहनशील और अत्यधिक इम्युनोजेनिक साबित हुई है।

हैदराबाद. भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (BBIL) ने शुक्रवार को एक बड़ा खुलासा किया है। BBIL ने कहा कि उसकी कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सिन(Covaxin) सेकंड और थर्ड फेज की स्टडी में बच्चों के ट्रीटमेंट(paediatric) से संबंधित मामलों में सुरक्षित, सहनशील और अत्यधिक इम्युनोजेनिक साबित हुई है। वैक्सीन निर्माता ने एक मीडिया रिलीज के जरिये कहा कि उसकी स्टडी को असेप्ट करते हुए  मेडिकल जनरल द लैंसेट(The Lancet) में पब्लिश किया गया है।  यह एक इंटरनेशनल पॉपुलर मेडिकल जर्नल है।

जून, 2021 से सितंबर, 2021 तक की गई थी स्टडी
भारत बायोटेक ने 2-18 वर्ष आयु वर्ग के स्वस्थ बच्चों और किशोरों में कोवैक्सिन की सुरक्षा, प्रतिक्रियात्मकता(reactogenicity) और प्रतिरक्षण क्षमता( immunogenicity) का मूल्यांकन करने सेकंड और थर्ड फेज के लिए ओपन-लेबल और मल्टी सेंटर स्टडी आयोजित की थी। जून 2021 से सितंबर 2021 के बीच हुई इस स्टडी के अच्छे रिजल्ट निकले। यह डेटा अक्टूबर 2021 के दौरान केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) को भेजा गया था और 6-18 वर्ष की आयु के बच्चों में इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी दी थी। भारत बायोटेक के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. कृष्णा एला(Dr. Krishna Ella) ने कहा, "बच्चों के लिए वैक्सीन की सुरक्षा महत्वपूर्ण है। हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कोवैक्सिन ने अब बच्चों में सुरक्षा और इम्यूनोजेनेसिटी के लिए साबित कर दिया है। Covaxin को एडल्ट और बच्चों के लिए एक सुरक्षित और प्रभावी COVID-19 वैक्सीन विकसित करने, प्रायमरी वैक्सीनेशन और बूस्टर डोज के बाद एक यूनिवर्सल वैक्सीन बनाना है।"

Latest Videos

यह भी जानें
कोवैक्सिन भारत में बच्चों को दी जाने वाली 50 मिलियन से अधिक डोज के आंकड़ों के आधार पर एक अत्यधिक सुरक्षित वैक्सीन साबित हुई है। स्टडी के दौरान कोई भी गंभीर साइड इफेक्ट नहीं मिले। जिन 374 में साइड इफेक्ट मिले, वो बहुत मामूली थे। वे एक दिन में ठीक हो गए थे। इसमें भी इंजेक्शन वाली जगह पर मामूली दर्ज सबसे बड़ी प्राब्लम थी।

भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का ग्राफ
17 जून सुबह 7 बजे तक भारत का COVID-19 वैक्सीनेशन कवरेज 195.84 करोड़ (1,95,84,03,471) से अधिक हो गया है।12-14 वर्ष के आयु वर्ग के लिए COVID-19 वैक्सीनेशन 16 मार्च, 2022 को शुरू किया गया था। इस उम्र के लोगों को अब तक 3.55 करोड़ (3,55,35,122) से अधिक COVID-19 वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। 

यह भी पढ़ें
corona virus: फिर मिले 12000 से अधिक नए केस, एक्टिव केस बढ़कर 0.15% हुए, जबकि रिकवरी रेट घटकर 98.64%
कोरोना के ये 4 नए लक्षण आए सामने, जो आपके लिए है अब सबसे बड़ा खतरा!

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna