सेना भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर बिहार के 19 जिलों सहित देश के 7 राज्यों में यूथ हिंसा पर उतर आया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और इंडियन आर्मी में रहे राज्यवर्धन सिंह राठौड़(Rajyavardhan Singh Rathore) सहित कई आर्मी आफिसर्स इस योजना को एक बेहतर भविष्य के रूप में देख रहे हैं। सुनिए वीडियो में उनक बात...
नई दिल्ली. सेना भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर बिहार के 19 जिलों सहित देश के 7 राज्यों में यूथ हिंसा पर उतर आया है। बिहार में तीसरे दिन लगातार हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। युवाओं के विरोध-प्रदर्शन की वजह से कुल 200 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। पूरे देश में 35 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई हैं जबकि 13 को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है। इस बीच केंद्र सरकार ने गुरुवार देर रात अग्निपथ स्कीम की एज लिमिट पहले साल के लिए 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दी है, बावजूद प्रदर्शन रुक नहीं रहा है। बिहार के समस्तीपुर में 2, लखीसराय, आरा और सुपौल में एक-एक यात्री ट्रेन में उपद्रवियों ने आग लगा दी। बक्सर और नालंदा में रेलवे ट्रैक पर आगजनी की। समस्तीपुर में जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति में आग लगा दी। हाजीपुर-बरौनी रेलखंड के मोहिउद्दीननगर स्टेशन पर भी आगजनी की गई है। इसके चलते कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। युवाओं का संदेह दूर करने आर्मी आफिसर भी आगे आए हैं। सुनिए ये वीडियो...
पूर्व केंद्रीय मंत्री इंडियन आर्मी में रहे राज्यवर्धन सिंह राठौड़(Rajyavardhan Singh Rathore) ने एक tweet के जरिये कहा-जो लोग कह रहे हैं कि 4 साल बाद अग्निवीर क्या करेंगे, वो इसे ध्यान से देख लें। कृपया किसी के बहकावे में न आएं, योजना को समझें और तब अपनी राय बनाएं। जय हिंद
pic.twitter.com/rnHIKl9dIu
भाजपा ने अपने twitter हैंडल पर कुछ आर्मी अफसरों की बात शेयर करते हुए लिखा- 'अग्निपथ' नए भारत की नई सोच है। भारतीय युवाओं के लिए 'अग्निपथ' एक नया अवसर बनकर आई है। 'अग्निपथ' योजना के अंतर्गत Disciplined, Skilled और Motivated युवा बाहर आएंगे। सुनिए, भारतीय सेना के सैन्य अधिकारियों की जुबानी, 'अग्निपथ' के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कहानी।
जानिए भारतीय सेना में इस समय कितने जवान हैं
केंद्र सरकार ने 15 मार्च 2021 को राज्यसभा में जानकारी दी थी कि भारत की तीनों सेनाओं में 13.40 लाख से अधिक जवान हैं। थल सेना में 11.21 लाख, एयरफोर्स में 1.47 लाख और नेवी में 84 हजार जवान और अफसर तैनात हैं। सबसे ज्यादा 2.18 लाख जवान उत्तर प्रदेश से हैं। बिहार से 1.04 लाख जवान हैं।
केंद्र सरकार ने गुरुवार देर रात अग्निपथ स्कीम की एज लिमिट पहले साल के लिए 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दी है। इस पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने tweet करके कहा-पिछले दो वर्ष कोरोना महामारी के कारण सेना में भर्ती प्रक्रिया प्रभावित हुई थी, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘अग्निपथ योजना’ में उन युवाओं की चिंता करते हुए पहले वर्ष उम्र सीमा में दो वर्ष की रियायत देकर उसे 21 साल से 23 साल करने का संवेदनशील निर्णय लिया है। इस निर्णय से बड़ी संख्या में युवा लाभान्वित होंगे और अग्निपथ योजना के माध्यम से देशसेवा व अपने उज्ज्वल भविष्य की दिशा में आगे बढ़ेंगे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह युवाओं से अपील की है कि वे विरोध न करें और भर्ती की तैयारी करें। उन्होंने कहा कि दो साल से सेना में भर्ती का अवसर नहीं मिल पाया है। इसके कारण भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई है। इसे ही ध्यान में रखते हुए सरकार ने अग्निवीरों की भर्ती के लिए उम्र सीमा 2 साल बढ़ा दी है।
सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने कहा
सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने कहा-मैं युवाओं से आह्वान करता हूं कि भारतीय सेना में अग्निवीर बनने के इस अवसर में सम्मिलित हों। सरकार के निर्देशानुसार अग्निपथ योजना के अंतर्गत वर्ष 2022 की भर्ती के लिए प्रवेश आयु को बढ़ाकर 23 वर्ष करने की एक बार की रियायत दी जा रही है। यह निर्णय उन सभी युवकों को एक अवसर प्रदान करेगा जो कोरोना महामारी के बावजूद भी भर्ती रैलियों में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे। जो कोविड प्रतिबंधों के कारण पिछले 2 वर्षों में नही की जा सकी थी। भर्ती प्रक्रिया के कार्यक्रम की जल्द घोषणा की जाएगी।
pic.twitter.com/DUiVEvBtpp
pic.twitter.com/poZubwsdtJ
यह भी पढ़ें
Agnipath Scheme: आर्मी में 4 साल की सर्विस 'अग्निवीर' करियर के लिए Good है या नहीं, जानिए 15 पॉइंट के जरिये
कौन बन सकता है देश का अग्निवीर, जानें कितने महीने की होगी ट्रेनिंग और कितना मिलेगा इंश्योरेंस कवर