सार

सेना भर्ती की नई स्कीम अग्‍न‍िपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर यूथ आक्रोशित है। बिहार में दूसरे दिन(16 जून) को भी युवाओं ने उग्र प्रदर्शन किए। आखिर इन  युवाओं की डिमांड क्या है, जबकि केंद्र सरकार और राज्य सरकारें इस योजना को लेकर गई बड़े ऐलान कर कर चुकी हैं। आइए, जानते हैं 15 पॉइंट में...
 

नई दिल्ली. केंद्र सरकार की सेना भर्ती की नई स्कीम अग्‍न‍िपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर यूथ आक्रोशित है। बिहार में दूसरे दिन(16 जून) को भी युवाओं ने उग्र प्रदर्शन किए। छपरा जंक्शन पर करीब 12 गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई। 3 ट्रेनों को फूंकने की जानकारी भी है। वारिसलीगंज की विधायक अरुणा देवी पर नवादा में प्रदर्शनकारियों ने हमला बोल दिया। बिहार के अलावा यूपी, हरियाणा, हिमाचल समेत 6 राज्यों तक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। आखिर इन युवाओं की डिमांड क्या है, जबकि केंद्र सरकार और राज्य सरकारें इस योजना को लेकर गई बड़े ऐलान कर कर चुकी हैं। आइए, जानते हैं 15 पॉइंट में...

पहले 8 पाइंट में जानें क्या है यूथ की टेंशन
1.
युवाओं का तर्क है कि 4 साल पूरे होने के बाद 25% अग्निवीरों को स्थायी काडर में शामिल कर लिया जाएगा, लेकिन बाकी के 75% अग्निवीरों का क्या होगा? 

2. सरकार की तरफ से उन्हें 12 लाख रुपए सेवा निधि मिलेगी, लेकिन उससे जीवन का गुजारा कैसे होगा? उनके पास दूसरी नौकरी का क्या विकल्प होगा?  

3. यूथ की चिंता है कि साल 2021 में सेना में बहाली हुई थी। तब मुजफ्फरपुर समेत 8 जिलों के हजारों कैंडीडेट्स इसमें शामिल हुए थे। फिजिकल के बाद मेडिकल हो गया, लेकिन एक साल से लिखित परीक्षा का इंतजार है, अब उसका क्या होगा?

4. NDA की सहयोगी पार्टी राजस्थान की आरएलपी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने तर्क दिया-सेना कोई पर्यटन का विषय नहीं है। 4 साल बाद सेना से लौटने के बाद युवाओं का क्या होगा? ये हथियार सीखे हुए युवा कहीं गैंगवार की ओर बढ़ गए तो?

5. कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरेजवाला तर्क देते हैं-4 साल के बाद 22 से 25 साल की उम्र में बगैर किसी अतिरिक्त योग्यता के ये युवा क्या करेंगे? जबकि अभी 15 साल की सेवा के बाद जब रैग्युलर सैनिक रिटायर होता है, तो उसे बैंक में गार्ड या सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी ही मिल पाती है।

6. राजस्थान के शेखावटी क्षेत्र में डिफेंस एकेडमी चलाने वाले एक पूर्व फौजी कहते हैं कि भर्ती का यह तरीका सेना का मनोबल गिरा देगा। जिस किसी कारण से भी यह भर्ती हो रही है, उसका मकसद साबित नहीं होगा।

7. राजस्थान सरकार में मंत्री सुभाष गर्ग का कहना है कि सेना में इस तरह का मजाक करना सही नही है। यह युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है। 

8. 5 साल सेना भर्ती की तैयारी कर रहे 20 साल के रोहन सिंह गुस्सा जाहिर करते हैं-यह युवाओं के साथ मजाक भर है। जब तक कमाने की उम्र आएगी तब तक तो सेना रिटायर कर देगी। 

अब जानिए Agnipath Scheme का क्या फायदा गिनाया जा रहा है

9. अग्निपथ स्क्रीम को लेकर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मंत्रालय के ऑफिशियल ट्विटर से एक ट्वीट किया गया कि योजना में 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों को CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी।

10. मध्यदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया सेना से 4 साल बाद रिटायर युवाओं को मध्यप्रदेश पुलिस की भर्ती में प्रायोरिटी मिलेगी। 

11. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अग्‍न‍िपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर किया है कि योजना के तहत सेवा के चार साल बाद यूपी सरकार पुलिस और अन्य संबंधित सेवाओं में यूथ प्राथमिकता देगी। योगी ने इस योजना की तारीफ करते हुए कहा-"यह योजना भारतीय सैन्य इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय का सृजन करेगी।"

अब जानिए क्या है Agnipath Scheme 
12.
इस योजना के तहत युवाओं को चार साल के लिए सेना में भर्ती कराया जाएगा। कैंडिडेट्स की उम्र 17 साल छह महीने से 21 साल के बीच में होनी चाहिए। ट्रेनिंग के बाद इस योजना के तहत कैंडिडेट्स , आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में ज्वाइनिंग होगी।अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को 10वीं और 12वीं पास होना जरूरी है। 

13. पहले साल कैंडिडेट्स को 30 हजाार रुपए सैलरी मिलेगी। 21 हजार रुपए की राशि इन हैंड आएगी। दूसरे साल 33 हजार रुपए की सैलरी मिलेगी। इसमें 23100 रुपए इन हैंड आएगी। तीसरे साल 36 हजार 500 रुपए की सैलरी दी जाएगी। 25 हजार 580 रुपए इन हैंड होगा। चौथे साल कैंडिडेट्स को 40 हजार सैलरी मिलेगी। इसमें से 28 हजार रुपए इन हैंड होगा। कैंडिडेट्स को रिस्क और हार्डशिप पैकेज अलग से दिया जाएगा।

14. 4 साल पूरा करने के बाद कैंडिडेट्स को रिटायरमेंट दिया जाएगा। उन्हें करीब 11.7 लाख रुपये एकमुश्त ब्याज सहित पैसा मिलेगा। ये पैसा इनकम टैक्स से मुक्त होगा। इन भर्तियों में तहत शामिल कैंडिडेट्स में से 20 प्रतिशत जवानों को 4 साल बाद नौकरी का मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही सेना में भर्ती होने वाले कैंडिडेट्स को भविष्य की तैयारी के लिए पढ़ाई की भी सुविधा मिलेगी। 

15. शिक्षा मंत्रालय (Education Ministry) एक विशेष, तीन वर्षीय स्किल ट्रेंनिग आधारित ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स शुरू करेगा। ये कोर्स अग्निवीर अपनी ड्यूटी के दौरान कर सकेंगे। यह फैसला अग्निवीरों के सिविलियन करियर (Agniveers as credits for  graduation) को आगे बढ़ाने के लिए लिया गया है। कोर्स इग्नू (IGNOU) डिजाइन कर रहा है।

यह भी पढ़ें
Agnipath Scheme: क्या होगी एज लिमिट, किन कैंडिडेट्स को मिलेगा मौका, कितनी होगी सैलरी, 4 साल बाद मिलेंगे 11 लाख
कौन बन सकता है देश का अग्निवीर, जानें कितने महीने की होगी ट्रेनिंग और कितना मिलेगा इंश्योरेंस कवर