Coronavirus की रफ्तार में लगा ब्रेक: 24 घंटे में 2,38,018 नए केस, 310 लोगों की मौत

ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले भी 9 हजार के करीब पहुंच चुके हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि आईसीयू में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या काफी कम है। विशेषज्ञों के अनुसार, हरेक संक्रमित के नमूनों का जीनोम अनुक्रमण मुमकिन नहीं है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 18, 2022 4:47 AM IST

नई दिल्ली.  कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) में हर दिन 2 लाख से ज्यादा मामले आ रहे हैं। लेकिन राहत की बात ये हैं कि बीते कई दिनों से संक्रमण की रफ्तार में कमी देखने को मिली है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (covid 19) के 2,38,018 नए मामले आए और 1,57,421 रिकवरी हुईं। वहीं, 310 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। देश में  सोमवार के मुकाबले मंगलवार को 20,071 कम मामले सामने आए हैं। सोमवार को देश में 2,58,089 मामले आए थे।

वहीं, ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले भी 9 हजार के करीब पहुंच चुके हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि आईसीयू में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या काफी कम है। विशेषज्ञों के अनुसार, हरेक संक्रमित के नमूनों का जीनोम अनुक्रमण मुमकिन नहीं है, लेकिन इस मौजूदा लहर में अधिकतर मामले ओमीक्रोन के ही हैं। 

Latest Videos

देश में कोरोना के आंकड़े

क्या कहते हैं एक्सपर्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)  के अनुसार, सोमवार तक भारत में कोरोना वायरस के लिए 16,49,143 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 70,54,11,425 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। डॉ. संदीप नायर, छाती और श्वसन रोग विभाग के वरिष्ठ निदेशक, दिल्ली ने कहा कि पिछले 2 दिन से देश में कोरोना के मामले कम हुए हैं लेकिन हमें इसे हल्के में नहीं लेना है क्योंकि हमने अगर एहतियात में ढील दी तो मामले फिर से बढ़ने लगेंगे। मामले को कम करने के लिए हम सबको मेहनत करना होगा। 

दिल्ली में लगातार चौथे दिन नए केस में गिरावट
दिल्ली में सोमवार को 12,527 नए कोरोना मामले दर्ज हुए। यह लगातार चौथा दिन है जब डेली केस में गिरावट हुई है। 13 जनवरी को 28,867 नए केस दर्ज हुए थे, 14 जनवरी को 24,343 मामले मिले, 15 जनवरी को 20,718, 16 जनवरी को 18,286 मामले और 17 जनवरी को 12,527 मामले दर्ज किए गए। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 27.99% है। 

इसे भी पढ़ें- 12 से 14 साल के बच्चों का अभी नहीं होगाा Vaccination, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावों को किया खारिज

Mehbooba Mufti ने कहा- UP में BJP से छुटकरा 1947 से भी बड़ी आजादी होगी, ये सिर्फ मंदिर-मस्जिद की बात करते हैं

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन