इससे पहले कहा जा रहा था कि देश में जल्द ही 12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन होगा। लेकिन केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रायलय ने इसे खारिज कर दिया है। बता दें कि 3 जनवरी से बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। देश में 15-18 आयु वर्ग के 8 करोड़ बच्चे हैं।
नई दिल्ली. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ( union health ministry) ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को निराधार बताया हा जिसमें कहा जा रहा था कि 12 से 14 साल के आयु के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन (Children Vaccination) जल्द शुरू हो सकता है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ऑफिशियल सूत्र के अनुसार, 12 से 14 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। बता दें कि कि देश में कोरोना की तीसरी लहर में मामले तेजी सेस बढ़ रहे हैं। कोरोना के खिलाफ देश में 15 साल से ज्यादा की आयु वाले सभी लोगों को वैक्सीनेशन चल रहा है।
क्या कहा गया था रिपोर्ट्स में
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत मे 12 से 18 साल के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन देने की ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने मंजूरी दे दी है। भारत बायोटेक की कोवैक्सीन 12 से 18 साल के आयु वर्ग में दी जा सकती है। अभी 15 से 18 ऐज ग्रुप में यही वैक्सीन दी जा रही है इसके बाद 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन भी शुरू किया जा सकता है और इसके लिए वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है। लेकिन मंत्रालय ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि 12 से 14 साल के बच्चों के टीकाकरण पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।
बता दें कि 3 जनवरी से बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। देश में 15-18 आयु वर्ग के 8 करोड़ बच्चे हैं, जबकि करीब साढ़े 6 करोड़ स्कूली बच्चे हैं। CoWIN App पर अबतक 15 से 18 साल के 8 लाख बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। 9वीं और 10वीं में 3.85 करोड़ बच्चे हैं। 11वीं और 12वीं में 2.6 करोड़ बच्चे हैं।
इसे भी पढ़ें- Republic Day parade में भव्य फ्लाईपास्ट: 75 लड़ाकू विमान आजादी के 75 साल पूरे होने पर करेंगे ताकत का मुजाहिरा
आतंक का आका Pakistan कर रहा भारत के खिलाफ बड़ी साजिश, ड्रग तस्करों का इस्तेमाल कर भेज रहा IED